राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में भीषण सड़क हादसा, तीन भाइयों की मौत - घड़साना में एक दर्दनाक सड़क हादसा

श्रीगंगानगर के घड़साना में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन भाइयों की मौके पर मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया.

श्रीगंगानगर में भीषण सड़क हादसा
श्रीगंगानगर में भीषण सड़क हादसा

By

Published : Jan 19, 2023, 10:58 PM IST

श्रीगंगानगर. राजस्थान के श्रीगंगानगर में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन भाइयों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को मोर्चरी में रखवाया, जबकि घायल को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. घड़साना थाना प्रभारी ने बताया कि यह हादसा धांधू चौराहे पर हुआ, जहां पर एक पिकअप और ट्रैक्टर की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई.

टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में ट्रैक्टर चालक भी बुरी तरह घायल हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद तीनों शवों को पिकअप से बाहर निकाला गया. तीनों मृतकों में दो मृतक सगे भाई हैं और एक मृतक दो सगे भाइयों का चचेरा भाई है. सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल ट्रैक्टर चालक को घड़साना के राजकीय चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है.

पढे़ं :Youth death in Accident: ट्रैक्टर-ट्रॉली के टायर के नीचे आने से बाइक सवार युवक की मौत

तीनों मृतक करनीसार गांव के निवासी हैं. पुलिस मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है. उधर ट्रैक्टर और पिकअप की टक्कर से यातायात बाधित हो गया, जिसे पुलिस ने सड़क से वाहनों को हटाकर यातायात व्यवस्था सुचारू की. घड़साना पुलिस थाने के एसआई दिलबाग सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि धांधू फांटा के पास पिकअप और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई है. सूचना मिलने पर वह जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे.

उन्होंने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक ट्रैक्टर घड़साना से बीकानेर की ओर जा रहा था. इस ट्रैक्टर की ट्रॉली में लोहे के सरिये भरे हुए थे. वहीं एक पिकअप भी घड़साना से बीकानेर की ओर जा रही थी. ट्रॉली में सरिए होने के कारण पिकअप की टक्कर ट्रॉली से टक्कर हो गई. उन्होंने बताया कि तीनों मृतक छतरगढ़ के निवासी हैं. मृतकों के परिजन नहीं पहुंचे हैं. आगामी कार्रवाई उनके पहुंचने के बाद की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details