श्रीगंगानगर.जिले में एसपी परिस देशमुख की ओर से नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सूरतगढ़ पुलिस ने मार्बल की आड़ में मादक पदार्थो की तस्करी करते एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ट्रक में भरा छह किंवटल डोडा पोस्त बरामद किया है. आरोपी तस्कर गुजरात से पंजाब जा रहा था. ट्रक में प्लास्टिक के तीस बैग थे, जिनमें डोडा पोस्त भरा हुआ था. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
सूरतगढ़ सर्किल के राजियासर पुलिस थाना प्रभारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि पुलिस थाने के सामने कल देर शाम नाकाबंदी की गई थी. ऐसे में वाहनों को रोककर पूछताछ की जा रही थी. इस दौरान बीकानेर की तरफ से आ रहे एक ट्रक को रुकवाया तो चालक घबरा गया. पूछताछ के दौरान चालक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. इस पर पुलिस को शक हुआ और ट्रक की तलाशी ली गई ऊपर मार्बल भरा हुआ था. वहीं, नीचे प्लास्टिक के थैलों में डोडा पोस्ट भरा हुआ था. थाना प्रभारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि इन प्लास्टिक के थैलो में छह किंवटल डोडा पोस्त भरा हुआ मिला. राजियासर पुलिस ने इन प्लास्टिक के थैलो को अपने कब्जे में ले लिया है और मुकदमा दर्ज कर लिया है