राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ट्रक में मार्बल की आड़ में तस्करी, 6 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद, चालक गिरफ्तार - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

श्रीगंगानगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से 6 क्विंटल (recovered 600 kg of poppy husk ) डोडा पोस्त बरामद किया है. पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

Sriganganagar police action,  recovered 600 kg of poppy husk
6 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद.

By

Published : Jul 14, 2023, 3:38 PM IST

श्रीगंगानगर.जिले में एसपी परिस देशमुख की ओर से नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सूरतगढ़ पुलिस ने मार्बल की आड़ में मादक पदार्थो की तस्करी करते एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ट्रक में भरा छह किंवटल डोडा पोस्त बरामद किया है. आरोपी तस्कर गुजरात से पंजाब जा रहा था. ट्रक में प्लास्टिक के तीस बैग थे, जिनमें डोडा पोस्त भरा हुआ था. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

सूरतगढ़ सर्किल के राजियासर पुलिस थाना प्रभारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि पुलिस थाने के सामने कल देर शाम नाकाबंदी की गई थी. ऐसे में वाहनों को रोककर पूछताछ की जा रही थी. इस दौरान बीकानेर की तरफ से आ रहे एक ट्रक को रुकवाया तो चालक घबरा गया. पूछताछ के दौरान चालक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. इस पर पुलिस को शक हुआ और ट्रक की तलाशी ली गई ऊपर मार्बल भरा हुआ था. वहीं, नीचे प्लास्टिक के थैलों में डोडा पोस्ट भरा हुआ था. थाना प्रभारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि इन प्लास्टिक के थैलो में छह किंवटल डोडा पोस्त भरा हुआ मिला. राजियासर पुलिस ने इन प्लास्टिक के थैलो को अपने कब्जे में ले लिया है और मुकदमा दर्ज कर लिया है

पढ़ेंः बाड़मेर में 10 लाख रुपए का अवैध डोडा चूरा जब्त, समदड़ी पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

गुजरात से पंजाब जा रहा था ट्रकःथाना प्रभारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि पूछताछ के दौरान ट्रक चालक ने बताया कि वह जोधपुर जिले का निवासी है और तस्करी के लिए उसने बिल्टी और अन्य कागजात तैयार करवा लिए थे. ट्रक चालक ने बताया कि वह गुजरात के हिम्मतनगर से पंजाब के गुरदासपुर जा रहा था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details