राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सफाईकर्मी की बेटी की शादी में पुलिस बनी 'मामा', भरा मायारा - सफाईकर्मी की बेटी की शादी

श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ की राजियासर पुलिस ने एक अनूठा उदाहरण पेश किया है. पुलिसकर्मियों ने थाने में काम करने वाली सफाईकर्मी की बेटी की शादी में मायरा (Police present mayra in cleaner daughter marriage) भरा. राजियासर पुलिस थाना के स्टाफ ने आपसी सहयोग से 71000 रुपए का मायरा भरा.

Sriganganagar Police present mayra in cleaner daughter marriage
सफाईकर्मी की बेटी की शादी में पुलिस बनी 'मामा', भरा मायारा

By

Published : Dec 9, 2022, 4:03 PM IST

श्रीगंगानगर.जिले की सूरतगढ़ पुलिस ने एक अनूठा उदाहरण पेश किया और पुलिस थाना में कार्यरत सफाईकर्मी महिला की बेटी की शादी में पहुंच कर मायरा (Police present mayra in cleaner daughter marriage) भरा. पुलिस के इस कदम की हर कोई प्रशंसा कर रहा है.

मामला सूरतगढ़ के राजियासर पुलिस थाना का है. जहां संतोष देवी नाम की एक महिला कई सालों से पुलिस थाना में सफाई का कार्य कर रही है. संतोष की बेटी की शादी के दौरान घर में रस्में अदा की जा रही थीं. ऐसे में अचानक पुलिस थाना के जवान घर पहुंचे और मामा बन मायरा भरा. इस मौके पर पुलिस के जवानों ने भाई बन कर संतोष देवी को चुनरी ओढ़ाई और भाई का फर्ज अदा किया. इस दौरान घर में महिलाओं ने जवानों का तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया और स्वागत गीत गाए.

पढ़ें:कोटाः कैथूनीपोल थाने में खाना बनाने वाली बाई की बेटी का पुलिसकर्मियों ने भरा मायरा

राजियासर पुलिस थाना के स्टाफ ने आपसी सहयोग से 71000 रुपए का मायरा भरा. इस मौके पर हेड कांस्टेबल अशोक कुमार, मोहनलाल, विजय गोदारा और आत्मराम मौजूद थे. हेड कांस्टेबल अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस कानून व्यवस्था के साथ सामाजिक सरोकार भी निभाती है. आमतौर पर पुलिस की छवि समाज में सख्त मानी जाती है, लेकिन असल में ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि पुलिस थाना में कार्यरत संतोष देवी उनके परिवार का ही एक सदस्य हैं. इसलिए शादी में मायरा भरा. पुलिस के इस कदम की हर कोई प्रशंसा कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details