श्रीगंगानगर.जिले में लोगों को स्मैक उपलब्ध कराने वाले युवक को पुरानी आबादी पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. 28 साल के आरोपी युवक केतन मलिक उर्फ चेतन अरोड़ा सद्भावना नगर का रहने वाला है. वह करीब 3 साल से दिल्ली के चंद्र विहार इलाके में किराए के मकान में रहते हुए नशे का नेटवर्क संचालित कर रहा था. दिल्ली से गिरफ्तार किए गए आरोपी को पुलिस ने अदालत में पेश कर 17 जनवरी तक रिमांड पर लिया है.
बताया जा रहा है कि नशे के तस्कर आरोपी युवक के नाइजीरियन गैंग से भी तार जुडे़ हुए है. आरोपी नाइजीरियन गैंग के माध्यम से देश में लाई जा रही स्मैक को श्रीगंगानगर जिले में ग्राहक बनाकर भेजने का काम करता था. युवक ने छजगरिया बस्ती के सरगना मंगू छजगरिया और उसकी सहयोगी उषा छजगरिया को 480 ग्राम स्मैक उपलब्ध करवाई थी. इस मादक पदार्थ को जवाहरनगर पुलिस ने 12 जनवरी को बरामद कर मंगू और उषा के साथी सादुल शहर के वार्ड 18 निवासी जयपाल और अशोक नगर निवासी दीनबंधु उर्फ गौरव को गिरफ्तार किया था.
दीनबंधु ने रिमांड के दौरान बताया था कि वह उक्त मादक पदार्थ दिल्ली से लेकर आया है. उसका सौदा केतन मलिक उर्फ चेतन अरोड़ा ने करवाया था. इस सूचना के बाद जांच अधिकारी पुरानी आबादी थाना प्रभारी रणजीत सेवदा टीम के साथ दिल्ली गए. दिल्ली में निहाल विहार थाना पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
पढ़ेंःश्रीगंगानगरः शराब माफियाओं के खिलाफ कारवाई, कच्ची शराब की 17 भट्टियों को किया नष्ट