राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी, 4 लोग गिरफ्तार - Sriganganagar Police News

श्रीगंगानगर पुलिस ने गुरुवार को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने 2 रेमडेसिविर इंजेक्शन भी बरामद किए हैं.

Black marketing of Remdesivir injection in Sriganganagar
रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते 4 लोग गिरफ्तार

By

Published : May 13, 2021, 5:19 PM IST

श्रीगंगानगर.जिले में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी का मामला सामने आया है. जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने गुरुवार को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने 2 रेमडेसिविर इंजेक्शन भी बरामद किया है.

पढ़ें- कोटा: मृत्युभोज आयोजन के लिए 500 लोगों की जुटने वाली थी भीड़... पुलिस ने किया आयोजक और हलवाई को गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार पुलिस को जिले में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की सूचना मिली. सूचना मिलने के बाद श्रीगंगानगर एसपी राजन दुष्यंत के नेतृत्व में एक टीम ने बीरबल चौक स्थित एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा. पुलिस ने इस दौरान 4 लोगों को रेमडेसिविर इंजेक्शन को 27 हजार रुपए में बेचते हुए गिरफ्तार किया. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

गौरतलब है 3 दिन पहले भी डीएसटी टीम ने जिले के पीएमजी अस्पताल के स्टाफ को ऑक्सीजन की कालाबाजारी करते हुए गिरफ्तार किया था.

नाली में नवजात का मिला भ्रूण

श्रीगंगानगर केरायसिंहनगर के वार्ड नंबर- 21 में नाली में नवजात का भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर एसआई जीतराम मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौके पर ही छानबीन शुरू की. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार दोपहर वार्डवासियों ने नाली में नवजात के भ्रूण को देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर वार्ड पार्षद के साथ पुलिस के पहुंचने के साथ ही मौके पर वार्ड वासियों की भी काफी भीड़ जमा हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details