श्रीगंगानगर. जिले के सादुलशहर में भूखंड विवाद को लेकर शिव वाटिका में तीन लोग पानी की टंकी पर चढ़े गए थे, जो चौथे दिन मंगलवार रात को टंकी से नीचे उतर आए. टंकी पर चढ़े तीनों लोगों का आरोप था कि कस्बे के भगत सिंह चौंक के पास इन लोगों ने भूखंड खरीदा था, लेकिन उस भूखंड को नगरपालिका ने सरकारी संपत्ति बताते हुए वहां अपना बोर्ड लगा दिया. साथ ही भूखंड पर रखे सामानों को भी जब्त कर लिया गया था. इससे दुखी होकर तीनों पानी की टंकी पर चढ़ गए थे. वहीं, मंगलवार रात को प्रशासन ने तीनों से वार्ता की और सहमति बनने के बाद तीनों नीचे उतर आए.
वार्ता के दौरान मौके पर एसडीएम योगेश देवल, ईओ हेमंत तंवर, सीआई रघुवीर सिंह और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे. एसडीएम योगेश देवल ने बताया कि भूखंड के आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध करवाने पर पट्टा बनाने के लिए प्रोसेस शुरू किया जाएगा और फाइल को जयपुर में डीएलबी में भेजकर नियमानुसार पट्टा बनाया जाएगा. साथ ही प्रॉपर्टी डीलरों को नियमानुसार कब्जा दिया जाएगा. इसके साथ ही टंकी पर चढ़े लोगों की मांग थी कि उनके खिलाफ कोई मुकदमा या फिर कार्रवाई नहीं किया जाए, जिसे प्रशासन ने मान लिया. उसके बाद तीनों टंकी से नीचे उतर आए.
इसे भी पढ़ें -भूखंड विवाद : पानी की टंकी पर चढ़े तीन प्रॉपर्टी डीलर, वीरूगिरी के बीच शुरू हुआ पूजा पाठ