श्रीगंगानगर. जिले के एक स्वास्थ्य केंद्र मे कार्यरत डॉक्टर पर नर्स ने उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को की गई शिकायत में नर्स ने केंद्र के चिकित्सा अधिकारी और उनके साथ कार्यरत बाबू पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर न्याय की गुहार लगाई है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि केंद्र में उसे 2 महीने से कार्यस्थल पर प्रताड़ित किया जा रहा है.
नर्स ने कहा है कि उसके साथ कोई घटना हो जाती है तो इसके जिम्मेदार केंद्र के डॉक्टर और कार्यरत बाबू होंगे. शिकायत में यह भी लिखा है कि दोनों उसके खिलाफ साजिश रच रहे हैं.आरोप है कि मेरी ड्यूटी सुबह 10 से 5 बजे तक लगा रखी है. उन लोगों ने मेरे घर का लाइट कनेक्शन भी कटवा दिया है. क्वार्टर एलॉट करने के बाद भी कहा जाता है कि यह रजिस्टर्ड नहीं है. सीएमएचओ क्वार्टर एलॉट नहीं कर सकता है.