श्रीगंगानगर. साल का पहला और सबसे लंबा वलयाकार सूर्य ग्रहण रविवार को देखा गया. देश भर के खगोल वैज्ञानिक और ज्योतिष प्रेमी भी ग्रहण के अलग-अलग प्रभाव बता रहे हैं. ईटीवी भारत ने लाल किताब के युवा ज्योतिषी शिवप्रकाश चौधरी से सूर्य ग्रहण के प्रभाव के बारे में जाना. जिन्होंने ग्रहण के बाद बनने वाली परिस्थितियों के बारे में बताया.
लाल किताब ज्योतिष शिव प्रकाश चौधरी ने बताया कि इस सूर्य ग्रहण के बाद मेष, सिंह और वृश्चिक राशि वाले लोगों की कार्य क्षमता में सुधार होगा. उनकी कार्यक्षमता बढ़ेगी और उन्हें काम करने के नए अवसर मिलेंगे. जिन लोगों की राशि मिथुन और कन्या हैं, उन लोगों की कलम की ताकत बढ़ेगी. उनकी जुबान की ताकत बढ़ेगी. साथ ही ऐसे लोग दुनियादारी के सामने किसी तरह का कोई नया शोध या नया खुलासा करेगें.
तुला, मकर और कुंभ राशि पर बुरा प्रभाव...
जितने भी लोग तुला, मकर और कुंभ राशि के हैं, उन लोगों की आदतें और स्वास्थ्य खराब होने की संभावना है. धनु और मीन राशि वाले जातक को किसी तरह के शोध और शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी, जो लोग अभी बीमारियों से ग्रसित हैं. ऐसे जातक की अगस्त महीने तक लाभप्रद स्थिति बनी रहेगी.
यह भी पढ़ें.धार्मिक स्थलों से आ रहे सामान्य सुझाव...अब प्रशासन को सता रही ये बड़ी चिंता, जानें
सूर्य ग्रहण का असर अप्रत्यक्ष रूप से 28 जून तक रहेगा. जिससे 28 तारीख तक चंद्रमा नहीं सुधरेगा तो देश-दुनिया में किसी तरह की बुरी खबर आएगी. सूर्य अपना नकारात्मक प्रभाव राजनीतिक दुनिया पर दिखा सकता है. भारत में कोरोना और चाइना विवाद को लेकर शिवप्रकाश चौधरी कहते हैं कि अगस्त तक खराबी देखने को मिलेंगी.
28 जून तक इस संबंध किसी प्रकार की कोई बुरी घटना देश-दुनिया में घटित हो सकती है. कोरोना महामारी के संबंध में सूर्य ग्रहण का असर देखें तो अगस्त महीने तक किसी प्रकार की वैक्सीन कोरोना पर असर नहीं करेगी.