श्रीगंगानगर.जिले के जागरूक लोगों ने पुलिस कार्यशैली से नाराज होकर जिला कलेक्ट्रेट पर धरना शुरू किया है. इन लोगों ने अपनी पांच सूत्री मांगों को पूरा करवाने के लिए अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है. व्यापार मंडल पूर्व अध्यक्ष हरिश कपूर के नेतृत्व में शुरू किए गए धरना मांगे पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा.
धरने पर बैठे लोगों की मांग है कि राज्यभर में बिना कागजात के सड़कों पर सरपट दौड़ रही सरकारी गाड़ियों पर कार्रवाई की जाए. जिला कलेक्ट्रेट गेट के समक्ष दिए जा रहे धरने में प्रशासन और पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. धरने पर बैठे व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष हरीश कपूर आरोप लगा रहे हैं कि शहर में तेजी से नशे का कारोबार बढ़ रहा है. उससे आने वाले दिनों में श्रीगंगानगर को एशिया की सबसे बड़ी नशा मंडी के नाम से पुकारा जाएगा. उन्होंने पुलिस अधीक्षक को आड़े हाथों लेते हुए यह भी आरोप लगाया कि जब से पुलिस अधीक्षक यहां आए है तब से जिले में तेजी से तमाम प्रकार के नशे का कारोबार बढ़ा है. वहीं युवा नशे के गर्त में डूबते जा रहे है. साथ ही पर्ची सट्टा,क्रिकेट बुक्की भी फलफूल रहा है.