श्रीगंगानगर. गजसिंहपुर के एक फाइनेंसर मोहन सिंह से कथित गैंगस्टर ने रंगदारी मांगी है. व्हाट्सएप कॉल के जरिए साठ लाख रुपए की डिमांड रखी गई और न देने की सूरत में जान से मारने और बच्चों को उठा ले जाने की धमकी दी गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर फाइनेंसर के बाहर पुलिसकर्मी तैनात करवा दिए हैं.
गजसिंहपुर पुलिस थाना प्रभारी सुरेश मजोका ने बताया कि कस्बे के फाइनेंसर मोहन सिंह को एक अनाम शख्स ने व्हाट्सएप कॉल किया और 60 लाख रुपए मांगे. कॉल करने वाले शख्स ने खुद को कभी अनमोल बिश्नोई तो कभी रितिक बॉक्सर बताया.
मूसेवाला और जेठड़ी जैसे अंजाम की धमकी-अपनी शिकायत में फाइनेंसर ने बताया कि धमकी देने वाले शख्स ने कहा कि हमने सिद्धू मूसेवाला और जेठड़ी को मारा है तुम्हे भी मार देंगे और तुम्हारे बच्चे उठा ले जाएंगे. धमकी देने वाले शख्स ने ये भी कहा कि गजसिंहपुर और रायसिंहनगर में कई सेठ उनके निशाने पर हैं.