श्रीगंगानगर.जयपुर एसीबी ने गुरुवार को श्रीगंगानगर में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक डाक्टर को रिश्वत की राशि वापिस लौटाते हुए ट्रैप किया है. यह डाक्टर हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा में सीएचसी प्रभारी है. रिश्वत की राशि किसी मामले में गलत मेडिकल रिपोर्ट बनाने की एवज में ली गयी (Doctor took bribe for MLC report) थी.
जानकारी के अनुसार परिवादी ने जयपुर एसीबी में शिकायत की थी कि उसके साथी के पक्ष में एमएलसी रिपोर्ट तैयार करने एवं विपक्षी की चोटों को गंभीर नहीं बताने की एवज में हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ. रोहित चौधरी ने 45 हजार रुपए नकद एवं 80 हजार रुपए फोन पे के जरिए रिश्वत राशि ली थी. लेकिन एमएलसी रिपोर्ट सही नहीं बनाने से शिकायत होने का अंदेशा होने पर रिश्वत राशि वापस कर रहा है. जिस पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस डॉ. विष्णुकान्त के सुपरवीजन में एसीबी जयपुर ग्रामीण के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आहद खान के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया गया.