श्रीगंगानगर. जिला कलेक्टर ज़ाकिर हुसैन ने मंगलवार को शहर का दौरा कर सबसे पहले लॉकडाउन के दौरान नाके की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया. इसके पश्चात जिला कलेक्टर जिला अस्पताल पहुंचे वहां उन्होंने पार्किंग व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए ऑक्सीजन प्लांट को भी देखा. उन्होंने ताऊते तूफान की चेतावनी के मद्देनज़र विद्युत सम्बंधी व्यवस्थाओं का भी बारीकी से निरीक्षण किया तथा बैकअप प्लान के तहत जेनरेटर की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया.
उन्होंने कोविड केयर सेंटर में मरीज़ों की देखभाल, चिकित्सकीय सुविधाओं और अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से जायज़ा लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए. जिला कलेक्टर जनसेवा अस्पताल के दौरे पर भी रहे. उन्होंने वहां कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. जनसेवा अस्पताल द्वारा कोविड केयर सेंटर की सभी व्यवस्थाओं पर जिला कलेक्टर ने संतोष व्यक्त किया. जनसेवा अस्पताल द्वारा चिरंजीवी बीमा योजना के अंतर्गत 30 से अधिक मरीज़ों को एनरोल किया गया है. जिला कलेक्टर ने दो मरीज़ों से बात भी की और उनसे इस विषय में जानकारी भी ली.