श्रीगंगानगर. जिले में कल शाम से प्रीमानसून बारिश हो रही है. इस बारिश से जहाँ एक ओर गरमी से राहत मिली वहीं बारिश के कारण पूरे जिला मुख्यालय में पानी भर गया है. प्रशासन के मानसून से पहले पानी निकासी की व्यवस्था ठीक करने के सभी दावे फेल होते नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग ने श्रीगंगानगर में आज और कल बारिश का अलर्ट जारी किया है.
जानकारी के मुताबिक़ कल शाम से पूरे जिले में प्रीमानसून एक्टिव हुआ और बारिश का दौर शुरू हुआ. कल शाम करीब बीस मिनट बारिश हुई. उसके बाद पूरी रात बारिश का दौर जारी रहा. हालात यह है कि पूरा शहर बारिश के पानी में डूबा हुआ है. मीरा चौक, बीरबल चौक, सुखाड़िया सर्कल सहित रिहायशी एरिया में भी बारिश का पानी काफी मात्रा में रुका पड़ा है. पानी की निकासी के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है. बारिश का पानी ठहरे होने की वजह से वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.