राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

'हर घर नल' अभियान में श्रीगंगानगर पूरे राजस्थान में प्रथम स्थान पर... - हर घर नल अभियान

श्रीगंगानगर में चलाए जा रहे हर घर नल अभियान के तहत श्रीगंगानगर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. श्रीगंगानगर जिले में जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला कलेक्टर श्रीगंगानगर की अध्यक्षता में जिला जल और स्वच्छता मिशन का गठन किया जा चुका है. इसमें जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता सदस्य सचिव हैं और अन्य विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है.

श्रीगंगानगर की ताजा हिंदी खबरें, Water Life Mission National Program
हर घर नल अभियान में श्रीगंगानगर जिला पूरे राज्य में प्रथम स्थान पर

By

Published : Dec 6, 2020, 6:58 PM IST

श्रीगंगानगर. जल जीवन मिशन राष्ट्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत राजस्थान राज्य में चल रहे विशेष अभियान हर घर जल के तहत श्रीगंगानगर जिले का प्रथम स्थान रहा है. इस अभियान के तहत प्रत्येक घर में जल संबंध के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वृत श्रीगंगानगर को यह उपलब्धि हासिल हुई है.

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वृत श्रीगंगानगर की इस उपलब्धि पर प्रशंशा करते हुए बताया कि इस जल जीवन मिशन के अंतर्गत चलाए गए इस अभियान के तहत प्रत्येक घर में जल संबंध के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 30 नवम्बर तक 22 हजार 140 जल संबंध दिए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. इस लक्ष्य के आधार पर जिले भर में सभी उपखण्डों पर विभाग ने निर्धारित तिथि तक 27 हजार 215 जल संबंध जारी कर दिए हैं. जो कि लक्ष्य का 122.90 प्रतिशत रहा है. विभाग की ओर से मार्च 2021 तक 55 हजार 78 लक्ष्य प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है.

श्रीगंगानगर जिले में जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला कलेक्टर श्रीगंगानगर की अध्यक्षता में जिला जल और स्वच्छता मिशन का गठन किया जा चुका है. इसमें जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता सदस्य सचिव हैं और अन्य विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है. इस मिशन के गठन के संबंध में जिला कलक्टर महावीर प्रसाद वर्मा ने जुलाई माह में ही आदेश जारी कर दिए गए थे. जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के माध्यम से जल जीवन मिशन के तहत विशेष कार्य किए जा रहे हैं.

पढ़ें-श्रीगंगानगरः गुरुद्वारे पर हमला करने वाले सभी 8 आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के गठन के बाद अब जिले के प्रत्येक गांव में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का गठन करने संबंधी भी कार्रवाई शुरू हो चुकी है. इसके लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के माध्यम से जिले के सभी विकास अधिकारियों तथा ग्राम पंचायतों को अवगत करा दिया गया है. इन समितियों के गठन के बाद जल जीवन मिशन से जुडी संबंधित सरकारी, गैर सरकारी और सामुदायिक सहयोग आदि से प्राप्त होने वाली राशि के लेनदेन के लिए प्रत्येक समिति का पृथक से बैंक खाता खुलवाया जाएगा. इस खाता के संचालन ग्राम विकास अधिकारी एवं समिति के अध्यक्ष सरपंच/वार्ड पंच के संयुक्त हस्ताक्षरों से ही संचालित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details