श्रीगंगानगर. श्रीगंगानगर जिला परिषद सीईओ अशोक कुमार मीणा ने मंगलवार को सादुलशहर उपखंड की पतली चेकपोस्ट का निरीक्षण किया. यह चेक पोस्ट श्रीगंगानगर ज़िले का पंजाब से लगा हुआ बॉर्डर है. यहां से प्रतिदिन सैंकड़ों लोग आते जाते हैं. फिलहाल प्रदेश में लॉकडाउन लगा हुआ है, ऐसे में आने-जाने वाले व्यक्तियों पर कड़ी निगाह रखने के उद्देश्य से मीणा ने यहां का दौरा किया और आवश्यक निर्देश भी दिए.
उन्होंने कहा कि ऐसे में सावधानी रखी जाए ताकि कोरोना महामारी की दूसरी लहर में लोगों को बचाया जा सके व मरीज़ों की बढ़ती संख्या को रोका जाए. उन्होंने गदर खेड़ा ग्राम पंचायत में कोर कमेटी की मीटिंग ली व अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लॉकडाउन का पालन सख़्ती से करवाएं तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना को फैलने से रोकने में पूरी जान लगा दें. उन्होंने एसडीएम ऑफ़िस सादुलशहर में भी एसडीएम, बीडीओ, तहसीलदार व बीसीएमएचओ के साथ मीटिंग ली.