राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर जिला परिषद CEO ने पतली चेकपोस्ट का किया निरीक्षण, हर आने-जाने वाले पर निगाह रखने का निर्देश - Sriganganagar News

श्रीगंगानगर जिला परिषद सीईओ अशोक कुमार मीणा ने पतली चेकपोस्ट का निरीक्षण व्यास्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने आने-जाने वाले व्यक्तियों पर कड़ी निगाह रखने का निर्देश दिया.

पतली चेकपोस्ट
पतली चेकपोस्ट

By

Published : May 18, 2021, 7:50 PM IST

श्रीगंगानगर. श्रीगंगानगर जिला परिषद सीईओ अशोक कुमार मीणा ने मंगलवार को सादुलशहर उपखंड की पतली चेकपोस्ट का निरीक्षण किया. यह चेक पोस्ट श्रीगंगानगर ज़िले का पंजाब से लगा हुआ बॉर्डर है. यहां से प्रतिदिन सैंकड़ों लोग आते जाते हैं. फिलहाल प्रदेश में लॉकडाउन लगा हुआ है, ऐसे में आने-जाने वाले व्यक्तियों पर कड़ी निगाह रखने के उद्देश्य से मीणा ने यहां का दौरा किया और आवश्यक निर्देश भी दिए.

उन्होंने कहा कि ऐसे में सावधानी रखी जाए ताकि कोरोना महामारी की दूसरी लहर में लोगों को बचाया जा सके व मरीज़ों की बढ़ती संख्या को रोका जाए. उन्होंने गदर खेड़ा ग्राम पंचायत में कोर कमेटी की मीटिंग ली व अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लॉकडाउन का पालन सख़्ती से करवाएं तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना को फैलने से रोकने में पूरी जान लगा दें. उन्होंने एसडीएम ऑफ़िस सादुलशहर में भी एसडीएम, बीडीओ, तहसीलदार व बीसीएमएचओ के साथ मीटिंग ली.

पढ़ें-इंदिरा गांधी नहर में 4 दिनों में मिले 10 बम, खुफिया एजेंसियां अलर्ट...सुरक्षा में पुलिस जवान तैनात

उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में डोर टू डोर सर्वे कर और कोरोना की दूसरी लहर की क्लोज़िंग मॉनिटरिंग करने के लिए निर्देश दिए. उन्होंने ग्राम पंचायतों को ऑक्सीमीटर ख़रीदने के लिए बीडीओ को निर्देशित किया. मीणा ने कहा कि कोरोना को अधिक पांव पसारने से पहले ही सीमित करना आवश्यक है. जिला कलेक्टर ज़ाकिर हुसैन के निर्देशानुसार सभी व्यवस्थाओं को मॉनिटर किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details