सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). 20 अगस्त से शुरू होने वाले इंदिरा रसोई केंद्रों के निरीक्षण के लिए जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा बुधवार को नए बस स्टैंड पहुंचे. जिला कलेक्टर वर्मा व अन्य अधिकारियों ने नए बस स्टैंड भवन में स्थापित इंदिरा रसोई का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
कलेक्टर ने बताया कि इंदिरा रसोई में 8 रुपये में जरूरतमंदों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा. वहीं इसके लिए नगरपालिका तैयारियों में जुटी है. इसके बाद कलेक्टर वर्मा एडीएम कार्यालय पहुंचे, जहां एसडीएम अशोक कुमार मीणा व तहसीलदार रामस्वरूप मीणा से प्रशासनिक कार्यों का फीडबैक लिया. इस दौरान विधायक रामप्रताप कासनिया, पूर्व विधायक गंगाजल मील, नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा, पालिका ईओ मिलखराज चुघ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
सरदारगढ़ फार्म क्षेत्र का किया निरीक्षण...
कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा ने केंद्रीय राज्य फार्म सरदारगढ़ का निरीक्षण किया. केंद्रीय राज्य फार्म के निदेशक ने कलेक्टर को फार्म की जानकारियों से अवगत करवाया. जानकारी के अनुसार कलेक्टर ने केंद्रीय राज्य फार्म सरदारगढ़ के गांव 51 पीबीएन का निरीक्षण किया. इस दौरान केंद्रीय राज्य फार्म सरदारगढ़ के निदेशक डॉ. आरके दाधीच ने राष्ट्रीय बीज निगम द्वारा फार्म में किए जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी दी.
पढ़ें-कोटा पुलिस ने 30 मालिकों को दिए चोरी या गुम हुए महंगे मोबाइल
निदेशक ने बताया कि फार्म क्षेत्र में भारत सरकार के कृषि मंत्रालय के सहयोग व मार्गदर्शन में कृषि क्षेत्र में नवाचार किए जा रहे हैं. अंजीर, बेलपत्र, आम, अनार अमरूद के बाग के साथ-साथ नवीन किस्म के बीज भी फार्म तैयार कर रहा हैं. उन्होंने कलेक्टर को फार्म से निकलकर जीबी क्षेत्र में प्रवेश करने वाली क्षेत्र की एकमात्र अंतरराष्ट्रीय बरसाती नदी घग्घर के प्रवाह क्षेत्र की जानकारी दी. निदेशक ने नाली में 5 हजार क्यूसेक पानी करवाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को प्रार्थना पत्र सौंपा.