श्रीगंगानगर. जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा ने सोमवार को पीएचसी खयालीवाला और सीएचसी लालगढ़ का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान पीएचसी खयालीवाला में जिला कलेक्टर ने लैब, लेबर रूम और वार्ड का निरीक्षण किया. साथ ही लेबर रूम की बारीकियों से जानकारी ली.
पढ़ेंःSPECIAL: कोरोना और पंचायत चुनाव में पुलिस व्यस्त, अपराधी मस्त...पेंडिंग पड़े मामले
इसके बाद जिला कलेक्टर ने वार्ड में भर्ती मरीजों से चिकित्सा सुविधा के बारे में जानकारी ली. इसके बाद डीडीसी स्टोर में दवाओं की जानकारी ली. साफ-सफाई और हेचरी में मछली को लेकर जिला कलेक्टर ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
जिला कलेक्टर ने लालगढ़ सीएचसी का निरीक्षण किया. वहां पहुंचते ही जिला कलेक्टर ने चिकित्सा प्रभारी डा. गौरव शर्मा से लालगढ़ सीएचसी की जनसंख्या पूछी. उसके बाद डीडीसी में दवाईयों की जानकारी ली और इसके बाद जिला कलेक्टर ने प्रभारी से अपना बीपी चेक करवाया और सीएचसी के लेबर रूम का निरीक्षण किया.
इसके बाद कलेक्टर ने बायोमैडिकल बेस्ट की जानकारी ली. जिला कलेक्टर ने चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि अनियमितता न हों और आने वाले हर एक व्यक्ति को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाना सुनिश्चित किया जाए.
पढ़ेंःहनुमानगढ़ के इस हनुमान को सरकारी 'संजीवनी' का इंतजार, खराब हैं दोनों किडनी
जिला कलेक्टर वर्मा लगातार अब चिकित्सा संस्थानों के निरीक्षण आने वाले दिनों में करेंगे. जिला कलेक्टर ने बताया की हमारी प्राथमिकता जिले के हर व्यक्ति तक बेहतर चिकित्सा सुविधा पहुंचाने का है. अगर इसमें कोई लापरवाही करेगा उसके खिलाफ सख्त कारवाई होगी.