श्रीगंगानगर.श्रीगंगानगर कंप्यूटर ट्रेडर्स एसोसिएशन ने जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजकर ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ एफडीआई नीति का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. एसोसिएशन सदस्यों ने ई-कॉमर्स कंपनियों के एफडीआई नीति का उल्लंघन करने पर प्रतिबंध लगाने और जांच करने की मांग की है. एसोसिएशन ने कहा है कि ई-कॉमर्स कंपनियां विशेष रूप से अमेजन और फ्लिपकार्ट एफडीआई नीति का उल्लंघन कर रही है और भारी भरकम घाटा दिखाकर भी 10 से 80 प्रतिशत तक छूट देकर देश के स्थापित बिजनेस मॉडल को नुकसान पहुंचा रही है.
श्रीगंगानगर कंप्यूटर ट्रेडर्स एसोसिएशन का आरोप, ई-कॉमर्स कंपनियां कर रही एफडीआई नीति का उल्लंघन - एफडीआई नीति का उल्लंघन
श्रीगंगानगर कंप्यूटर ट्रेडर्स एसोसिएशन ने ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ एफडीआई नीति का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. इसके साथ प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है.
पढ़ें- नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस का बना बोर्ड, शीशराम तंवर के सिर सजा सभापति का ताज
श्रीगंगानगर कंप्यूटर ट्रेडर्स एसोसिएशन ने मांग करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार ई-कॉमर्स पोर्टल पर प्रतिबंध लगाकर स्वतंत्र जांच कमेटी से इसकी जांच करवाएं, उसके बाद इन कंपनियों की पॉलिसी को एफडीआई के तहत ही लागू किया जाए. प्रधानमंत्री को दिए गए ज्ञापन में ई-कॉमर्स कम्पनियों को नियम विरुद्ध व्यापार करने से छोटे व्यापारी प्रभावित हो रहे है. ऐसे में सरकार को चाहिए कि ऐसी कम्पनियों को नियमों के तहत व्यापार करने के लिए पाबन्द करें. इस अवसर पर ओपी गेरा, अभिनंदन जैन, शंकर ग्रोवर सहित अनेक पदाधिकारी, सदस्य और व्यापारी मौजूद रहे.