श्रीगंगानगर. कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है. जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा ने सोमवार को आदेश दिया कि बैंकों में कोई भी नागरिक बिना मास्क के प्रवेश न करे. उन्होंने कहा कि देश में कोरोना मरिजों की संख्या तेजी से बढ़ रहा है. जबकि राज्य में भी कोविड-19 फैल रहा है, ऐसे में सावधानी बरतनी बहुत जरूरी है. बता दें, जिला कलेक्टर सोमवार को बैंकों की जिला सलाहाकार समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक में आवश्यक निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि सभी बैंकों में सेनेटाईजेशन की पर्याप्त व्यवस्था के साथ-साथ आने वाले ग्राहकों तथा बैंक कार्मिकों के मध्य कम से कम 6 फीट की दूरी होनी चाहिए. ज्यादा संख्या में ग्राहक आने पर गोले लगाकर स्थान चिन्हित करें. साथ ही कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों तथा बेरोजगार युवाओं के लिये जो कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है, बैंकर्स उन योजनाओं का लाभ जरूरतमंद व्यक्ति को अवश्य दे, जिससे वह अपना स्वरोजगार प्रारम्भ कर सके.
जिला कलेक्टर ने कहा कि कोई भी नागरिक अपनी किसी प्रकार की समस्या लेकर बैंक में पहुंचता है, तो उपस्थित बैंक अधिकारियों, कार्मिकों को यह नहीं कहना चाहिए कि यह काम मेरे से संबंधित नहीं है. जो भी नागरिक आये, उसकी बात को सुनकर उसका प्रार्थना पत्र प्राप्त किया जाये तथा उस प्रार्थना पत्र को संबंधित तक पहुंचाया जाय. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में भी जो किसान अपनी समस्या लेकर आते हैं, बैंक को स्वीकार करनी चाहिए. गरीब परिवारों के लिये संचालित पोप योजना का लाभ भी जरूरतमंदों को दिया जाये.