श्रीगंगानगर. नगर परिषद में पार्षद बनने के लिए कांग्रेस से टिकट की चाहत रखने वालों को अब तीन दिनों तक इंतजार करना पड़ेगा. टिकट के लिए प्राप्त आवेदनों का पुलिंदा लेकर कांग्रेस के नेता जयपुर पहुंच गए हैं. नगरपरिषद के अनेक वार्डों से टिकट के लिए कांग्रेस जिला अध्यक्ष की कमेटी को 8 से 10 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इन आवेदनों की छंटनी के बाद 2 से 3 नामों का पैनल बनाने के प्रयास किए गए है.
पार्टी जिलाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी सभी आवेदन जयपुर लेकर गए है. जहां इन आवेदनों पर चर्चा की जाएगी. कमेटी सदस्य जिलाध्यक्ष संतोष सहारण, जिला महासचिव कृष्ण भाम्भू, ब्लॉक अध्यक्ष शिव दयाल गुप्ता, अशोक चांडक और श्यामलाल शेखावाटी आदि नेता सभी आवेदन लेकर जयपुर पहुंच गए है.