राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगरः नगर परिषद में पार्षद की टिकट के लिए कांग्रेस में मंथन शुरू - NAGAR PARISAD ELECTION

श्रीगंगानगर में होने वाले नगर परिषद चुनाव में पार्षद पद के टिकटों को लेकर कांग्रेस में मंथन शुरू हो चुका है. जहां अनेक वार्डों से टिकट के लिए कांग्रेस जिलाध्यक्ष की कमेटी को 8 से 10 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इन आवेदनों की छंटनी के बाद 2 से 3 नामों का पैनल बनाने के प्रयास किए गए है.

city council, नगर परिषद नगर परिषद में पार्षद की सीट, श्रीगंगानगर न्यूज

By

Published : Nov 1, 2019, 11:32 AM IST

श्रीगंगानगर. नगर परिषद में पार्षद बनने के लिए कांग्रेस से टिकट की चाहत रखने वालों को अब तीन दिनों तक इंतजार करना पड़ेगा. टिकट के लिए प्राप्त आवेदनों का पुलिंदा लेकर कांग्रेस के नेता जयपुर पहुंच गए हैं. नगरपरिषद के अनेक वार्डों से टिकट के लिए कांग्रेस जिला अध्यक्ष की कमेटी को 8 से 10 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इन आवेदनों की छंटनी के बाद 2 से 3 नामों का पैनल बनाने के प्रयास किए गए है.

कांग्रेस टिकट पर मंथन शुरु

पार्टी जिलाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी सभी आवेदन जयपुर लेकर गए है. जहां इन आवेदनों पर चर्चा की जाएगी. कमेटी सदस्य जिलाध्यक्ष संतोष सहारण, जिला महासचिव कृष्ण भाम्भू, ब्लॉक अध्यक्ष शिव दयाल गुप्ता, अशोक चांडक और श्यामलाल शेखावाटी आदि नेता सभी आवेदन लेकर जयपुर पहुंच गए है.

इसके बाद अब जयपुर में प्रभारी राजीव अरोड़ा के समक्ष पैनल तैयार किए जाएंगे. संतोष सहारण ने बताया कि 65 वार्डों से टिकट के लिए करीब 500 से अधिक आवेदन मिले हैं. इनकी छंटनी के बाद दो-तीन नाम का पैनल बनाने का काम देर रात तक चला है. इस बीच निर्णय किया गया कि सभी आवेदन और फीडबैक से प्रभारी राजीव अरोड़ा को अवगत करवाया जाएगा.

पढ़ेः निजी वाहनों के लिए फिर से स्टेट हाईवे पर टोल टैक्स की वसूली शुरू

जयपुर में कांग्रेस प्रदेश कायर्लय में प्रभारी के साथ चर्चा के बाद अंतिम सूची के लिए पैनल लिस्ट प्रदेश अध्यक्ष को सौंप दी जाएगी. उन्होंने बताया कि इस कार्य में 2 से 3 दिन का समय लगेगा. 4 नवंबर से पहले टिकट फाइनल होने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details