श्रीगंगानगर. एकात्म मानववाद के पुरोधा और राष्ट्रवादी विचारक पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मंगलवार को श्रद्धापूर्वक मनाई गई. भारतीय जनता पार्टी श्रीगंगानगर नगर मण्डल पूर्वी क्षेत्र की ओर से नगर मण्डल अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप धेरड़ के नेतृत्व में एल ब्लॉक स्थित पं. दीनदयाल वाटिका में पुण्यतिथि मनाई गई.
कार्यक्रम में सर्वप्रथम भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. मण्डल अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप धेरड़ ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय एक प्रभावशाली व्यक्तित्व और प्रखर राष्ट्रवादी विचारक थे. जिन्होंने राष्ट्र नीति की नई परिभाषा दी और देशभक्ति का संदेश दिया. उन्होंने जो राष्ट्रवादी विचारधारा का बीज बोया, वो आज एक विशाल वटवृक्ष बन चुका है.