श्रीगंगानगर.बार एसोसिएशन चुनाव की नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवारों में आमने-सामने की टक्कर नजर आने लगी है. वहीं उपाध्यक्ष के लिए त्रिकोणीय मुकाबला बनता दिखाई दे रहा है. अध्यक्ष पद के लिए विजय रेवाड और राजकुमारी जैन आमने-सामने है.
वहीं उपाध्यक्ष के लिए भूपेंद्र बारेठ, हनुमान सिंह और विक्रम पूनिया में त्रिकोणीय मुकाबला होता दिखाई दे रहा है. बार एसोसिएशन श्रीगंगानगर में 1 हजार 1 सौ 36 वकील मतदान करेंगे. अध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रचार अधिवक्ताओं के समूह बार में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी हर बार बड़े-बड़े वायदे करते हैं, लेकिन वायदे कितने पूरे होते हैं, यह कार्यकाल के बाद ही पता चल पाता है.
दोनों उम्मीदवारों में आमने-सामने की टक्कर ऐसे में इस बार श्रीगंगानगर बार एसोसिएशन के चुनाव में मुकाबला कांटे का है. अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार विजय रेवाड़ कम्युनिस्ट विचारधारा से संबंध रखते हैं, तो वहीं राजकुमारी जैन काफी महत्वपूर्ण पदों पर रह चुकी है. जिसके चलते उनका कद भी बार में काफी बड़ा है. राजकुमारी जैन बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष और जुवेनाइल कोर्ट में सदस्य के पद पर, साथ ही लोक अदालत की स्थाई सदस्य रहने के कारण अधिवक्ताओं में पकड़ मजबूत मानी जाती है.
पढ़ेंः प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की गुड मॉर्निंग और गुड नाइट भी प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह को कोसने से शुरू होती हैः सतीश पूनिया
हालांकि बार एसोसिएशन के चुनाव में जो मुद्दे हैं, उसको भुनाने के लिए भी अध्यक्ष पद के उम्मीदवार कोशिश में जुटे हुए हैं, लेकिन बार के नए सदस्य इन मुद्दों से किस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार को अपना समर्थन देगें. यह तो आने वाला समय ही बताएगा. अध्यक्ष पद की उम्मीदवार राजकुमारी जैन नए अधिवक्ताओं के बैठने की समस्या को लेकर वोट मांग रही है, तो वहीं विजय रेवाड नए अधिवक्ताओं के इनरोलमेंट फीस से लेकर उनको गुजारा भत्ता दिलाने के वायदे कर रहे है.