श्रीगंगानगर.शादियों में कोराना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर वालों के खिलाफ श्रीगंगानगर जिला प्रशासन गंभीर नजर आया. इसी कड़ी में बुधवार को देवउठनी एकादशी पर गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया.
विवाह समारोह में अनुमानित 100 से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर बुधवार को प्रशासन ने कोविड-19 की नई गाइडलाइन के प्रावधानों के तहत कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपए का जुर्माना वसूला है. साथ ही वर-वधू पक्ष को पाबंद किया कि वे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाकर रखें और शारीरिक दूरी रखते हुए नियमों की पालना करें.
एडीएम अशोक कुमार मीना ने बताया कि सूचना मिली की बीकानेर रोड स्थित अरोड़वंश धर्मशाला में एक विवाह समारोह में लोग सड़क पर बिना मास्क और सोशल डिस्टेसिंग नहीं रखते हुए एकत्रित हैं. सूचना मिलने पर धर्मशाला पहुंच कर जांच की तो समारोह में अनुमानित 100 से अधिक लोग एकत्रित थे और किसी ने मास्क लगा रखा था तो कई बिना मास्क के थे. सोशल डिस्टेसिंग की पालना नहीं हो रही थी.