राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगरः शराब सेल्समैन के बेटे से 15.55 लाख की लूट का पुलिस ने किया खुलासा, 2 को दबोचा - robbery of 15.55 lakhs

श्रीगंगानगर जिले के पुरानी आबादी थाना क्षेत्र में एक अक्टूबर को बाइक सवार युवकों द्वारा दिनदहाड़े दी गई लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. शराब सेल्समैन के बेटे से 15.55 लाख रुपये लूटने वाले दोनों युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया है. बता दें कि एक आरोपी पीड़ित की दुकान पर ही सेल्समैन है और दूसरा उसका दोस्त है.

15.55 Lakh robbed from salesman's son, shriganganagar news, श्रीगंगानगर न्यूज

By

Published : Oct 4, 2019, 4:32 PM IST

श्रीगंगानगर.जिले के पुरानी आबादी थाना क्षेत्र में एक अक्टूबर को बाइक सवार युवकों द्वारा दिनदहाड़े दी गई लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जाएगा.

सेल्समैन के बेटे से 15.55 लाख की लूट

वहीं, थानाधिकारी रंजीत सेवदा ने बताया कि वारदात के बाद पुलिस का शक किसी परिचित पर ही था. आरोपी मोहित ट्रक यूनियन पुलिया के सामने स्थित शराब की दुकान में सेल्समैन की नौकरी कर रहा है, लेकिन वह शराब तस्करी और मारपीट के मुकदमे में पुरानी आबादी पुलिस के हाथों गिरफ्तार हो चुका है, इसलिए उसकी अपराधिक प्रवृत्ति को देखते हुए संदेह और अधिक गहराता गया.

पढ़ेंःश्रीगंगानगर में रोडवेज कर्मचारियों ने अपनी मांगों के लिए किया प्रदर्शन

पुलिस ने सबसे पहले परिवादी प्रेम नायक से पता लगाया कि उनके दुश्मन, दोस्त और शराब की दुकानों पर सेल्समैन कौन-कौन है. इस पड़ताल में आरोपी संदेह के दायरे में आ गया. सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि आरोपी करनपुर रोड पर फाटक तक पहुंच गए. वहां से वापस शहर की ओर चले और गायब हो गए. उसी एरिया में मुखबीर और सादा वर्दी में पुलिसकर्मी लगाए गए.

पढ़ेंःबंदियों के जीवन में बदलाव की कवायद : अलवर जेल में महिलाएं बना रही फूलों की बांदरवाल तो लाइब्रेरी और योगा से जुड़ रहे हैं बंदी

संदेह के दायरे में आए मोहित की घटना के बाद घर पड़ताल की तो वह गायब मिला. जब वह गुरुवार को घर पहुंचा तो उसे पुलिस ने राउंडअप कर पूछताछ की तो आरोपी ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया. फिलहाल पुलिस के हत्थे चढ़े लूट के दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details