सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में 19 नए जिले बनाने की घोषणा की है. इस घोषणा से एक तरफ प्रदेश में खुशी की लहर है तो दूसरी तरफ कई जगह विरोध भी देखने को मिल रहा है. श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ को नया जिला घोषित किया गया है, लेकिन सूरतगढ़ के लोग भी सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग कर रहे हैं. इस मांग को लेकर बुधवार को लोगों ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया. वहीं शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा छाबड़ा आमरण अनशन पर बैठ गई हैं.
सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है. बुधवार को पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार जिला बनाओ समिति ने मानकसर के पास नेशनल हाईवे को जाम कर दिया, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. बड़ी संख्या में आंदोलनकारी हाईवे पर पहुंचे और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. एहतियात के तौर पर बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया है.