श्रीगंगानगर. राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में बड़ा मामला सामने आया है, जहां मोबाइल फोन विक्रेता हनीट्रैप का शिकार हो गया. एसपी परिस देशमुख ने बताया कि इस मामले की गुत्थी को सुलझाने के लिए गठित की गई पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए व्यक्तियों में 3 महिलाओं सहित एक युवक भी शामिल हैं. पीड़ित युवक द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर गुरुवार को इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और तत्परता से कार्रवाई की.
पुलिस के मुताबिक पीड़ित युवक ने बताया कि वह मोबाइल फोन एसेसरीज का होलसेल सप्लाई का काम करता है. किसी जानकार ने लगभग चार महीने पहले उसे आरोपी महिला का मोबाइल नंबर दिया, जिस पर वह बात करने लगा. वह एक बार रायसिंहनगर जाकर उससे मिला भी. विगत 20 जून की दोपहर इस महिला ने उसे फोन कर मिलने के लिए जैतसर बुलाया. वह जैसा ही पहुंचा तो महिला उसे बसंत विहार कॉलोनी के एक मकान में ले गई. मकान में पहले से ही योजनाबद्ध तरीके से उसके बाकी साथी तैयार बैठे थे.