श्रीगंगानगर.11 जी हर्निया छोटी में सत करतार साहिब गुरुद्वारा से षडयंत्र पूर्वक साजिश रच कर गुरु ग्रंथ साहब की बेअदबी करने के मामले में अब सिख संगत आर-पार की लडाई के मूड में है. मामले में मुख्य षड्यंत्रकारियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सिख संगत शुक्रवार से जिला कलेक्ट्रेट के बाहर आमरण अनशन शुरू करेगी.
सिख संगत शुक्रवार से जिला कलेक्ट्रेट के बाहर आमरण अनशन शुरू करेगी... सिख संगत ने तीन दिन पहले प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व गृहमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर मामले से जुड़े मुख्य षड्यंत्रकारियों की जल्द गिरफ्तार नहीं होने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी थी. मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से निराश होकर अब सिख संगत जिला कलेक्ट्रेट के बाहर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठेगी.
ज्ञापन देने आए सिख संगत ने बताया की गुरुद्वारा सत करतार साहिब में गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप को विराजमान बनाए रखने के लिए उच्च न्यायालय जोधपुर ने स्थगन आदेश दिया था. उच्च न्यायालय ने जिला प्रशासन व पुलिस को गुरु ग्रंथ साहब की निगरानी के लिए निर्देश दिये थे, लेकिन, बावजूद इसके कुछ बदमाश प्रवृत्ति के लोगों ने षड्यंत्र रचकर 1 दिसंबर को रात्रि में पुलिसकर्मियों पर हमला कर गुरु ग्रंथ साहब की बेअदबी करते हुए पावन स्वरूप को उठाकर ले गए. सत करतार साहिब के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि इस पूरे घटनाक्रम के षड्यंत्रकारी तेजेंद्र पाल सिंह टीमा, अजीत सिंह लखिया व बल्जिंद्र चहल है.
पढ़ें:ठेकाकर्मियों की हुंकार! अपनी मांगों को लेकर SMS अस्पताल सहित प्रदेश भर में आज से संपूर्ण कार्य बहिष्कार
पुलिस इन सभी को गिरफ्तार नहीं कर रही है. वारदात में करीब दर्जनभर आरोपियों ने हथियारों की नोक पर पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर हमला करते हुए लूटपाट कर गुरु ग्रंथ साहब के पावन स्वरूप को उठाकर ले गए थे. चूनावढ़ पुलिस थाना में मामला दर्ज होने के बाद भी मुख्य षड्यंत्रकारियों की गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर रही है, जिसके चलते समूची सिख संगत में आक्रोश है.