राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Sri Ganganagar Crime News : टॉफी देने के बहाने 9 साल की बालिका से छेड़छाड़, युवक ने भी मारपीट का लगाया आरोप - Rajasthan Hindi news

श्रीगंगानगर में बालिका से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया. इसके बाद आरोपी युवक ने भी बालिका के परिजनों के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है.

Sri Ganganagar Crime News
Sri Ganganagar Crime News

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 15, 2023, 10:59 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले में एक 9 वर्ष की बालिका के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है. घटना को अंजाम देने वाले युवक की उम्र 21 वर्ष है. पुलिस ने बालिका के परिजनों की रिपोर्ट पर आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, युवक ने भी बालिका के परिजनों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.

खेलते समय किया छेड़छाड़ का प्रयास :मामला जिले के सादुलशहर थाना इलाके का है. थाना प्रभारी रघुवीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम को बालिका अपने घर के बाहर गली में अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी. गली में ही रहने वाला 21 वर्षीय युवक बालिका के पास आया और टॉफी देने का बहाना कर पास ही एक खाली प्लॉट में ले गया. यहां आरोपी बालिका के साथ अश्लील हरकतें करने लगा. इस दौरान बालिका घबरा गई और रोने लगी. इतने में बालिका का पिता खेत से वापस आया, जिसे देखकर आरोपी युवक भाग गया.

पढे़ं. Ajmer Crime News : भाई को लेने गई बालिका से प्ले स्कूल संचालक ने की अश्लील हरकत, मुकदमा दर्ज

परिजनों ने युवक की कर दी धुनाई :आरोपी युवक ने पुलिस थाने में बालिका के परिजनों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया है. आरोपी युवक का कहना है कि वह रविवार सुबह अपने घर में था. इस दौरान बालिका के घर से दो युवक उसे अपने घर ले गए और पिलर से बांधकर बुरी तरह पीटा. इसके बाद जबरन बालिका से छेड़छाड़ करने की घटना स्वीकार करने का वीडियो भी बना लिया. पुलिस ने इस संबंध में 12 नामजद और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मारपीट के बाद आरोपी युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. थाना प्रभारी का कहना है कि दोनों तरफ से मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी युवक को पुलिस ने डिटेन कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details