राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में दिव्यांग बच्चों के लिए खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित, बच्चों ने दिखाया दमखम - Rajasthan News

श्रीगंगानगर में मटका चौक स्थित स्कूल में दिव्यांग बच्चों के लिए खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिता में शामिल होकर अपनी प्रतिभा दिखाई. मंगलवार को कार्यक्रम के समापन पर बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा.

श्रीगंगानगर न्यूज, Shriganganagar hindi news
श्रीगंगानगर में दिव्यांग बच्चों के लिए खेल कूद प्रतियोगिता

By

Published : Feb 15, 2021, 7:50 PM IST

श्रीगंगानगर. जिला मुख्यालय पर समग्र शिक्षा अभियान के तहत सोमवार को मटका चौक स्थित स्कूल में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों दिव्यांग के लिए वातावरण निर्माण और खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के तहत गंगानगर जिले से करीब डेढ़ सौ बच्चे अलग-अलग खेलकूद गतिविधियों में भाग लेंगे.

बता दें कि कार्यक्रम में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए वहीलचेयर रेस, वैशाखी दौड़ जैसी कई प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जा रही है. मंगलवार को इन्हीं बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा एक रैली भी निकाली जाएगी, जो स्काउट गाइड कार्यालय से रवाना होकर शहर के विभिन्न मार्गों से निकलेगी. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले इन दिव्यांग विधार्थियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें.श्रीगंगानगर में 99.22 रुपए पर पहुंचा पेट्रोल, डीजल का दाम भी बढ़कर हुआ 90.76 रुपए

कार्यक्रम प्रभारी प्रवीण गौड़ ने बताया कि विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों को हर साल समग्र शिक्षा अभियान के तहत खेलकूद गतिविधियां नवंबर माह में करवाई जाती है लेकिन इस बार करोना संकट को देखते हुए प्रतियोगिता देरी से हो रही है. प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों को अलग-अलग तरह के आयोजनों में भाग लेने का मौका दिया जाता है. जिससे वे अपनी दक्षता दिखाकर खुद को साबित कर सके. खेल प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम का मकसद दिव्यांग बच्चों का मनोबल बढ़ाकर उन्हें मुख्यधारा में लाना भी है. मंगलवार को कार्यक्रम का समापन होगा. समापन कार्यक्रम में प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले इन विशेष श्रेणी के बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details