राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में आधार सीडिंग की गति पड़ी धीमी - Relaxation in base seeding at Sriganganagar

श्रीगंगानगर में 'वन नेशन वन राशन कार्ड' के लिए आधार कार्ड सीडिंग से वंचित राष्ट्रीय खाद सुरक्षा योजना के लाभान्वितों के आधार कार्ड नंबर सीडिंग के लिए चल रहे अभियान की रफ्तार धीमी हो गई है. जिसमें अभी तक वंचित 1 लाख 59 हजार 909 लाभान्वितों में से 18 हजार 694 लोगों की आधार नंबर की सीडिंग हो सकी है.

sri ganganagar news, rajasthan news, श्रीगंगानगर न्यूज
आधार सीडिंग की गति पड़ी धिमी

By

Published : Nov 24, 2020, 2:19 PM IST

श्रीगंगानगर.जिले में 'वन नेशन वन राशन कार्ड' के लिए आधार कार्ड सीडिंग से वंचित ऐसे राष्ट्रीय खाद सुरक्षा योजना के लाभान्वितों के आधार कार्ड नंबर सीडिंग के लिए चल रहे अभियान की रफ्तार धीमी पड़ गई है. अभी तक जिले के वंचित 1लाख 59 हजार 909 लाभान्वितों में से 18 हजार 694 लोगों की आधार नंबर की सीडिंग हो सकी है.

आधार सीडिंग की गति पड़ी धिमी

जिले में अभी तक 19 फीसदी ही आधार सीडिंग का लक्ष्य पूरा हुआ है. हालांकि रसद विभाग अधिकारी 70 फीसदी आधार सीडिंग पूरा करने के दावे कर रहे हैं लेकिन यह आंकड़ा पूरा होता दिखाई नहीं दे रहा है. सत्यापन अभियान पूरा करने की अंतिम तारीख 25 नवंबर है. डिपो संचालकों के पास स्टाफ न होने और काफी लोगों के पास आधार कार्ड नहीं होने की वजह से आधार सीडिंग में दिक्कत आ रही हैं.

साथ ही सॉफ्टवेयर में भी कई बार तकनीकी खामी होने की वजह से अभियान की रफ्तार रुक जाती है. वहीं, पहले यह काम बीएलओ को सौंपा गया था तब श्रीगंगानगर ब्लॉक के बीएलओ ने आधार सीडिंग व राशन कार्ड अभियान चलाने से मना करते हुए इनकार कर दिया था. इसी दौरान अन्य तहसीलों में आधार सीडिंग का मोबाइल ऐप नहीं चलने की वजह से अभियान शुरू नहीं हो सका था.

डीएसओ राकेश सोनी के अनुसार जिले में 870 डिपो संचालकों को आधार कार्ड सीडिंग के लिए लगाया हुआ है. उन्होंने कहा कि डिपो संचालक पहले आधार कार्ड नंबर जुटाने के लिए वंचित के घर जाते हैं. फिर आधार कार्ड नंबर व डिटेल जानकारी ई-मित्र संचालक को देकर अपडेट करवाया जाता है. इसके अलावा कई बार वंचित का आधार कार्ड नंबर जल्द नहीं मिलता है.

पढ़ें:नगर पालिका चुनाव के लिए लोक सूचना जारी, चुनाव प्रक्रिया का हुआ आगाज

वहीं, कईयों के आधार कार्ड बने नहीं हैं, ऐसी समस्या 5 साल उम्र के बच्चों के आधार कार्ड नए बने होने की वजह से ज्यादा आ रही है. इसके अलावा ई-मित्र के सॉफ्टवेयर पर डेटा फिल्ट्रेशन की सुविधा न होने की वजह से वंचित को चिन्हित करने में कठिनाई आती है. साथ ही शहरी क्षेत्र में कार्य की मैपिंग एक डिपो पर होने और गेहूं दूसरे डिपो से लेने के ज्यादा होने की वजह से समस्या हो रही है.

डीएसओ राकेश सोनी के अनुसार दिसंबर में 'वन नेशन वन राशन कार्ड' शुरू होने से जिनके आधार नंबर की सीडिंग नहीं होगी उसे सार्वजनिक वितरण प्रणाली में उचित मूल्य का गेहूं नहीं मिलेगा. वर्तमान में 1लाख 59 हजार 909 आधार सीडिंग नहीं होने पर चिन्हित किया गया था. इसमें श्रीगंगानगर ब्लॉक में सबसे कम आधार सीडिंग हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details