राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: 1 हजार से अधिक श्रमिकों को लेकर UP के लिए ट्रेन हुई रवाना - migrant laborers leave for uttar pradesh

श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर प्रवासी नागरिकों को निशुल्क रेल टिकट, पानी की बोतल, हैंड सेनेटाइजर, मास्क और साबुन कीट के अलावा भोजन के पैकेट प्रति यात्री को देकर रवाना किया गया. ये यात्री उत्तरप्रदेश के विभिन्न जिलों के हैं.

sriganganagar news  sriganganagar railway station  migrant laborers leave for uttar pradesh  migrant laborers of uttar pradesh
श्रीगंगानगर से यूपी जाने वाले मजदूरों को लेकर ट्रेन रवाना

By

Published : May 20, 2020, 8:18 AM IST

श्रीगंगानगर.कोविड- 19 संक्रमण एवं बचाव के मद्देनजर प्रवासी नागरिकों को अपने राज्य में भेजने के लिए 19 मई को श्रीगंगानगर से देवरिया श्रमिक विशेष रेल रवाना हुई. उत्तर प्रदेश जाने वाली रेल में दूरस्थ प्रवासियों को विभिन्न उपखण्ड स्तर से लाने के बाद थर्मल स्क्रीनिंग के पश्चात संभाग वार रेल कोच में बिठाया गया. विशेष रेल में टूंडला, कानपुर, लखनऊ से देवरिया तक के प्रवासियों को यात्रा की सुविधा दी गई है. इससे पहले बसों द्वारा श्रीगंगानगर जिले के विभिन्न उपखंडों के अलावा हनुमानगढ़, चूरू जिले से जो प्रवासी नागरिक आए उन्हें रवानगी दी गई.

श्रीगंगानगर से यूपी जाने वाले मजदूरों को लेकर ट्रेन रवाना

रेलवे स्टेशन पर सामाजिक दूरी की पालना की गई. मुख्य द्वार से पंक्तियों में प्रवेश से पूर्व थर्मल स्क्रीनिंग के पश्चात प्रवेश करवाया गया. टूंडला रेलवे स्टेशन पर आगरा संभाग के जिला आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा के वासी उतरेंगे. इसी प्रकार कानपुर रेलवे स्टेशन पर औरैया, इटावा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात कानपुर यात्री, लखनऊ रेलवे स्टेशन पर हरदोई, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर और उन्नाव के नागरिक तथा देवरिया रेलवे स्टेशन पर गोरखपुर संभाग के देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर तथा महाराजगंज के प्रवासी नागरिकों श्रीगंगानगर से देवरिया तक जाने वाली विशेष रेल में 1 हजार 434 श्रमिकों की रवानगी हुई.

यह भी पढ़ेंःश्रीगंगानगर से उत्तर प्रदेश के लिए मंगलवार को रवाना हई स्पेशल ट्रेन, प्रवासियों की सुध लेने पहुंचे सांसद

जिसमें श्रीगंगानगर जिले के 1 हजार 196 श्रमिक हनुमानगढ़ जिले के 138 श्रमिक तथा चूरू जिले की 100 श्रमिकों को रवानगी दी गई. इससे पहले रामलीला मैदान में बसों से आए प्रवासियों की सूचियों का मिलान एडीएम सतर्कता अरविंद जाखड़ और एसडीएम उमेद सिंह रतनू ने किया. उसके बाद इन सभी यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर भिजवाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details