श्रीगंगानगर. जिले से अन्य राज्यों के जो प्रवासी अपने घर जाना चाहते है, उनके लिए रेल के साथ बस की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है. श्रीगंगानगर से देवरिया के लिए मंगलवार को विशेष ट्रेन रवाना हुई. प्रवासियों को जिले के अलग अलग उपखंडों से लाया गया है. जिनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई. उसके बाद उन्हें संभाग वार रेल कोच में बैठाया गया. जिले में फंसे 1460 लोगों को इस ट्रेन उनके घर भेजा गया.
बता दें कि, विशेष रेल मंगलवार रात 8:30 बजे उत्तर प्रदेश रवाना हुई. मंगलवार को श्रीगंगानगर से चलकर ये ट्रेन टूंडला, कानपुर लखनऊ और देवरिया तक जाएगी. जिन प्रवासी मजदूरों ने जाने के लिए पंजीयन करवाया है या एसडीएम के पास सूचीबद्ध है. उन्हें बसों की व्यवस्था के अनुरूप रेलवे स्टेशन तक लाया गया. इस दौरान रेलवे स्टेशन पर सामाजिक दूरी की पालना की जा रही है.