राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: जिला कलेक्ट्रेट पर भारतीय नागरिकता के लिए विशेष शिविर का आयोजन - श्रीगंगानगर न्यूज

श्रीगंगानगर में जिला कलेक्ट्रेट पर भारतीय नागरिकता के आवेदन पत्रों को ऑनलाईन संकलित करने और समीक्षा करने हेतु मुख्यालय पर विशेष कैम्प का आयोजन किया गया. इस शिविर में स्थायी नागरिकता के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. प्राप्त आवेदनों की मौके पर ही जांच कर पूर्ति करवाई गई.

Indian Citizenship, Sriganganagar news,  विशेष शिविर, गृह मंत्रालय भारत सरकार
भारतीय नागरिकता के लिए शिविर का आयोजन

By

Published : Dec 5, 2019, 10:34 PM IST

श्रीगंगानगर.जिला कलेक्ट्रेट पर गुरुवार को शरणार्थियों के लिए भारतीय नागरिकता के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में स्थायी नागरिकता के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे.

गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशों पर गृह विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा राज्य में स्थाईवास के आधार पर निवास कर रहे अफगानिस्तान, बांगलादेश और पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य के भारतीय नागरिकता के आवेदन पत्रों को ऑनलाईन संकलित करने और समीक्षा करने हेतु मुख्यालय पर विशेष कैम्प का आयोजन किया गया.

भारतीय नागरिकता के लिए शिविर का आयोजन

जिला कलक्ट्रेट में लगे शिविर में स्थायी नागरिकता के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. विशेष कैम्प में राज्य सरकार की ओर से वरिष्ठ शासन उप सचिव भवानी शंकर, जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने दस्तावेजों से सम्बंधित विवरण लेने और पूरा करने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें.श्रीगंगानगरः सादुलशहर क्रय-विक्रय सहकारी समिति में लाखों रुपये का गबन

कैम्प में राज्य सरकार एवं स्थानीय जिला प्रशासन, एफआरओ के द्वारा नागरिकता अधिनियम 1955 की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत पात्र अफगानिस्तान, बांग्लादेश एवं पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों से भारतीय नागरिकता के आवेदन ऑनलाईन प्राप्त किए गए.

आवेदनकर्ताओं से प्राप्त होने वाले आवेदनों की मौके पर ही जांच कर पूर्ति करवाई गई और पूर्व में प्रस्तुत किए गये आवेदन पत्रों को पूर्ण करवाया गया. वहीं नागरिकता लेने वालों के तमाम अपूर्ण दस्तावेजों की समस्याओं का निस्तारण किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details