रायसिंहनगर (श्रीगंगानगर). जिले में अवैध हथियार और शराब की तस्करी के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. पाकिस्तान से हेरोइन तस्करी के मामले में इनकी भूमिका को लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख सोमवार को रायसिंहनगर पुलिस थाने में पहुंचे और मामले में कार्रवाई और पूछताछ को लेकर फीडबैक लिया.
पुलिस अधीक्षक ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए बताया कि अवैध हथियार व अंग्रेजी शराब सहित गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है. पाकिस्तान से हेरोइन तस्करी के मामले में इनकी भूमिका पर गहन पूछताछ की जा रही है. गुप्तचर एजेंसी भी लगातार इनसे पूछताछ कर रही है, जिसके बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें. Heroin Smuggling in Sriganganagar : तस्करी मामले में गिरफ्तार दो तस्कर पंजाब निवासी, फरार आरोपियों की तलाश जारी
उन्होंने बताया कि पुलिस को संदेह है कि इन तीनों का नेटवर्क हेरोइन तस्करी के बड़े गिरोह से है. ऐसे में तीनों युवकों को पुलिस ने 10 अप्रैल तक रिमांड पर लिया हुआ है. उन्होंने बताया कि पंजाब फरीदकोट पुलिस हेरोइन तस्करी के मामले की जांच कर रही थी. इसी दौरान श्रीगंगानगर के मिर्जेवाला व रायसिंहनगर तहसील के गांव 85 आरबी में रहने वाले युवकों के भी हेरोइन तस्करी में शामिल होने की जानकारी मिली.
उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस की मदद से पुलिस ने गांव 85 आरबी में दबिश देकर जसपाल सिंह व सुखमंदर सिंह को 15 बोतलें अंग्रेजी शराब सहित गिरफ्तार किया था. जबकि कुलदीप सिंह उर्फ कीपा को 32 बोर देशी पिस्टस सहित दबोचा था. पकड़े गए तीनों युवक पाकिस्तान से ड्रोन की मदद से भारतीय सीमा में लाते थे और पंजाब में तस्करों तक पहुंचाते थे. इसके बदले में लाखों रुपए उन्हें मिलते थे.