राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में वैक्सीनेशन को लेकर बुलाई बैठक में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां - राजस्थान न्यूज

श्रीगंगानगर में लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई गई. लेकिन बैठक में ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई. पूरा हॉल आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से खचाखच भरा हुआ नजर आया.

social distancing violation,  sriganganagar news
श्रीगंगानगर में वैक्सीनेशन को लेकर बुलाई बैठक में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

By

Published : Apr 5, 2021, 10:20 PM IST

श्रीगंगानगर.देश में कोरोना संक्रमण के केसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सरकार लगातार लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए कह रही है. लेकिन लोगों की तरफ से लापरवाही बढ़ती जा रही है. वहीं प्रशासन की तरफ से भी गाइडलाइन की पालना का ध्यान नहीं रखा जा रहा है. कोरोना वैक्सीनेशन की धीमी गति को लेकर आज प्रशासन ने पंचायत समिति में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायकों की बैठक ली.

पढे़ं: बेटा नहीं होने से आहत महिला ने 2 मासूम बेटियों के साथ टांके में कूदकर दी जान

इस बैठक के दौरान राज्य सरकार द्वारा जहां एक और करोना को लेकर काफी चिंता व्यक्त की जा रही थी. वहीं बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई. लेकिन लगातार लोगों को वैक्सीनेशन तथा कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए प्रेरित करने के लिए मीटिंग का दौर जारी है. ताजा मामला पंचायत समिति का है जहां प्रशासन द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिका को कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर आम जनता को प्रेरित करने के लिए बुलाया था.

लेकिन बैठक में प्रशासन खुद ही गाइडलाइन की पालना करवाना भूल गया. पूरा हॉल आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से खचाखच भरा हुआ नजर आया. मामले में उपखंड अधिकारी अर्पिता सोनी व ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी राकेश त्यागी जी उपस्थित रहे. उपखंड अधिकारी अर्पिता सोनी ने बताया कि लगातार ब्लॉक वैक्सीनेशन को लेकर पिछड़ रहा है तथा वैक्सीनेशन में तेजी लाने को लेकर यह बैठक बुलाई गई है. लेकिन कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर किए गए सवाल पर उपखंड अधिकारी ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया.

पल्लवी हत्याकांड को लेकर परिजन एसपी से मिले

श्रीगंगानगर में बहुचर्चित पल्लवी हत्याकांड को लेकर आज परिजनों ने पुलिस उप अधीक्षक विक्की नागपाल से मुलाकात की. परिजनों ने कहा कि पुलिस ने अभी तक मामले में हत्या के कारणों का खुलासा नहीं किया है. हालांकि पुलिस द्वारा मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है. परिजनों ने मांग रखी कि मामले में जल्द ही पूरी कानूनी कार्रवाई कर आरोपी को सख्त सजा दिलवाई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details