श्रीगंगानगर.देश में कोरोना संक्रमण के केसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सरकार लगातार लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए कह रही है. लेकिन लोगों की तरफ से लापरवाही बढ़ती जा रही है. वहीं प्रशासन की तरफ से भी गाइडलाइन की पालना का ध्यान नहीं रखा जा रहा है. कोरोना वैक्सीनेशन की धीमी गति को लेकर आज प्रशासन ने पंचायत समिति में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायकों की बैठक ली.
पढे़ं: बेटा नहीं होने से आहत महिला ने 2 मासूम बेटियों के साथ टांके में कूदकर दी जान
इस बैठक के दौरान राज्य सरकार द्वारा जहां एक और करोना को लेकर काफी चिंता व्यक्त की जा रही थी. वहीं बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई. लेकिन लगातार लोगों को वैक्सीनेशन तथा कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए प्रेरित करने के लिए मीटिंग का दौर जारी है. ताजा मामला पंचायत समिति का है जहां प्रशासन द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिका को कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर आम जनता को प्रेरित करने के लिए बुलाया था.