श्रीगंगानगर.जिले में पाकिस्तान की ओर से आए ड्रोन पर बीएसएफ ने फायरिंग की, जिसमें वो पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. इस वाकया के बाद ड्रोन के मलबे को एकत्र कर जांच के लिए बीएसएफ हेडक्वार्टर भेजे जाने की बात कही गई. साथ ही बताया गया कि ये ड्रोन अमेरिका निर्मित था. दरअसल, शनिवार रात को जिले के केसरीसिंहपुर के 77 बीएन इलाके में पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन की मूवमेंट देखी गई थी. इस पर बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें ड्रोन पूरी तरह से ध्वस्त हो गया.
इसके बाद बीएसएफ, पुलिस और सीआईडी ने संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया. इस दौरान खेत से दो पैकेट मिले, जिसमें छह किलो हेरोइन थी. वहीं, फायरिंग के कारण क्षतिग्रस्त हुए ड्रोन के मलबा को बरामद कर लिया गया है. साथ ही बताया गया कि ध्वस्त ड्रोन अमेरिका निर्मित है. इसे जांच के लिए अब बीएसएफ हेडक्वार्टर जोधपुर भेजा जाएगा. बता दें कि सर्च अभियान के दौरान एक शख्स खेत में छुपा था, जिसे राउंडअप किया गया है. आरोपी पंजाब का निवासी बताया जा रहा है. जिससे लगातार पूछताछ की जा रही है.