राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भारत-पाक सीमा पर तस्करी के प्रयास नाकाम, अमेरिकी ड्रोन का मलबा बरामद - US drone damaged in BSF firing

एक बार फिर श्रीगंगानगर में बीएसएफ के जवानों ने सरहद पार से हो रही तस्करों के प्रयासों को नाकाम कर दिया है. साथ ही पाकिस्तान की ओर से आए एक अमेरिकी ड्रोन को जवानों ने (US drone damaged in BSF firing) मार गिराया था.

US drone damaged in BSF firing
US drone damaged in BSF firing

By

Published : Feb 6, 2023, 11:31 AM IST

श्रीगंगानगर.जिले में पाकिस्तान की ओर से आए ड्रोन पर बीएसएफ ने फायरिंग की, जिसमें वो पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. इस वाकया के बाद ड्रोन के मलबे को एकत्र कर जांच के लिए बीएसएफ हेडक्वार्टर भेजे जाने की बात कही गई. साथ ही बताया गया कि ये ड्रोन अमेरिका निर्मित था. दरअसल, शनिवार रात को जिले के केसरीसिंहपुर के 77 बीएन इलाके में पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन की मूवमेंट देखी गई थी. इस पर बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें ड्रोन पूरी तरह से ध्वस्त हो गया.

इसके बाद बीएसएफ, पुलिस और सीआईडी ने संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया. इस दौरान खेत से दो पैकेट मिले, जिसमें छह किलो हेरोइन थी. वहीं, फायरिंग के कारण क्षतिग्रस्त हुए ड्रोन के मलबा को बरामद कर लिया गया है. साथ ही बताया गया कि ध्वस्त ड्रोन अमेरिका निर्मित है. इसे जांच के लिए अब बीएसएफ हेडक्वार्टर जोधपुर भेजा जाएगा. बता दें कि सर्च अभियान के दौरान एक शख्स खेत में छुपा था, जिसे राउंडअप किया गया है. आरोपी पंजाब का निवासी बताया जा रहा है. जिससे लगातार पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- बीकानेर: हेरोइन तस्करी मामले में 2 गिरफ्तार, जांच एजेंसियों की पूछताछ जारी

वहीं, अंदेशा जताया जा रहा है कि आरोपी पाकिस्तानी तस्करों द्वारा फेंकी गई हीरोइन की डिलीवरी लेने के लिए आया था. पहले भी पंजाब के तस्कर भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट फेंकी गई मादक पदार्थों की खेत को लेने के लिए यहां आते रहे हैं. असल में पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में ड्रोन के जरिए हीरोइन की खेप पहुंचाने की लगातार कोशिश की जा रही है. लेकिन सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवान हर बार कोशिशों को नाकाम कर दे रहे हैं. पिछले दिनों भारतीय तस्करों और बीएसएफ के जवानों के बीच फायरिंग भी हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details