राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से तस्करी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता, अवैध हथियार और शराब सहित 5 गिरफ्तार - Heroin Trafficking in Rajasthan

अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से तस्करी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अवैध हथियार और शराब सहित पांच युवकों को गिरफ्तार किया है.

Smuggling in Sri Ganganagar
अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से तस्करी

By

Published : Apr 2, 2023, 5:51 PM IST

पुलिस ने क्या कहा...

श्रीगंगानगर. राजस्थान के सरहदी जिले श्रीगंगानगर में पंजाब पुलिस, बीएसएफ और राजस्थान पुलिस ने 5 युवकों को अवैध हथियार और शराब सहित गिरफ्तार किया है. यह युवक लग्जरी लाइफ जीने के कारण चर्चा में आए थे और पुलिस सूत्रों से पता चला है कि भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हेरोइन तस्करी के मामले में इन युवकों के तार जुड़े हुए हैं. फिलहाल, पूछताछ जारी है.

इन युवकों के खिलाफ आबकारी एवं आर्म्स एक्ट में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है. मामलों की जांच थाना प्रभारी गणेश कुमार द्वारा की जा रही है. विभिन्न जांच एजेंसियों ने भी आरोपियों से हेरोइन तस्करी आदि के मामलों को लेकर भी उनकी संलिप्तता की छानबीन की है. इन युवकों के खिलाफ आबकारी एवं आर्म्स एक्ट में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है. मामलों की जांच थाना प्रभारी गणेश कुमार द्वारा की जा रही है. विभिन्न जांच एजेंसियों ने भी आरोपियों से हेरोइन तस्करी आदि के मामलों को लेकर भी उनकी संलिप्तता की छानबीन की है.

पढ़ें :Doda Sawdust Smuggling Case: मामले में नारकोटिक्स कर्मियों की संलिप्तता उजागर, पूछताछ में सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पंजाब पुलिस ने लवी उर्फ लवप्रीत को मिर्जेवाला से राउंडअप कर 85 आरबी गांव में सर्च अभियान चलाया. इस दौरान रायसिंहनगर पुलिस उप अधीक्षक अनु विश्नोई, थाना प्रभारी गणेश कुमार व डीएसटी की टीम में मौजूद रही. स्थानीय पुलिस ने इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने हरजिंदर सिंह को 20 लीटर व सुखविंदर सिंह पुत्र ज्ञान सिंह को 10 लीटर हथकढ़ शराब सहित गिरफ्तार किया.

वही, पुलिस के दूसरे दल ने कुलदीप सिंह पुत्र गुरमुख सिंह निवासी 85 आरबी को 12 बोर पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया. थाना प्रभारी ने डीएसटी टीम की सूचना पर एक कार को 84 आरबी के पास आते हुए रोका तो आरोपियों के कब्जे से 12 बोर पिस्तौल व 32 बोर पिस्तौल तथा कार में 15 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई. जिस पर पुलिस ने सुखविंदर सिंह उर्फ लवी पुत्र की कीकर सिंह निवासी 85 आरबी व जसपाल सिंह पुत्र संतोख सिंह 85 आरबी को आर्म्स एक्ट व आबकारी एक्ट में धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details