सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर).जिले के सूरतगढ़ में सोमवार को दूषित पेयजल को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार शहर के विभिन्न संगठनों ने जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय का घेराव किया. साथ ही क्षेत्र के लोगों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि जलदाय विभाग और सीवरेज अधिकारियों के आपसी सामंजस्य नहीं होने की वजह से शहर में जगह-जगह पाइपलाइन लीकेज होने के कारण पूरा शहर दूषित पानी पीने को मजबूर हैं.
साथ ही घेराव के दौरान एक्सईएन कार्यालय में अधिशासी अभियंता के नदारद मिलने पर शहर के लोगों ने नाराजगी जताई. इसके बाद एईएन गिरिराज सिंह और जेईएन गौरव कंबोज मौके पर पहुंचे तो उपस्थित नागरिकों ने उन्हें खरी खोटी सुनाई.
पढ़ें:बारां: छबड़ा में गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर विरोध-प्रदर्शन, किया गया चक्काजाम