श्रीगंगानगर. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण जिले भर में तूफानी बारिश का दौर जारी है. गुरुवार और शुक्रवार दोनों दिन बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट आयी है. बारिश के कारण दीवार गिरने से एक युवती की मौत हो गयी वहीं किसानों की परेशानी भी बढ़ गयी है.
ये भी पढ़ेंःआंधी तूफान से टोंक में 9, धौलपुर और जयपुर में 1-1 की मौत
शहर के कई हिस्सों में पानी भराः जानकारी के अनुसार जिले के सभी शहरो और गांवों में तेज बारिश हुई. पदमपुर, बींझबायला, करणपुर और सादुलशहर में ओले भी गिरे. जिला मुख्यालय पर बारिश के कारण कई हिस्सों में पानी भर गया. महाराजा गंगा सिंह चौंक के पास बने रेलवे अंडरपास में भी पानी भरने के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. पानी निकासी के लिए प्रशासन को पंप सेट लगाने पड़े. तेज बारिश के कारण खेतो में नरमे की फसल को खासा नुकसान पहुंचा. इसके साथ साथ मई के महीने में बरसात के दौर से दिन-रात के तापमान में लगातार गिरावट के चलते किन्नू के पौधों से कच्चे फल जमीन पर गिरने लगे है. जिससे बागवानी करने वाले किसान भी चिंतित हैं. हालांकि तामपान में गिरावट और ठंडी हवा चलने से आमजन ने जरूर राहत की सांस ली है.
ये भी पढ़ेंःकोटा में आयी आंधी से रेलवे का 25000 KV का तार टूटा, दिल्ली मुंबई रूट पर यातायात 8 घंटे रहा ठप
दीवार गिरने से युवती दब गईः दूसरी ओर सूरतगढ़ के निकटवर्ती गांव जैतसर में बारिश के कारण एक दीवार गिर गयी. जिससे एक युवती घायल हो गयी और इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. जानकारी के मुताबिक युवती घर में अकेली थी और सो रही थी. इसी दौरान दीवार गिर गयी. युवती की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और उसे अस्पताल लेकर गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मौसम के जानकारों की माने तो अगले दो तीन दिन मौसम ऐसा ही बना रहने की संभावना है. किसानों का कहना है की लगातार मौसम बदलने के कारण उनकी फसलों को काफी नुकसान हो रहा है.