श्रीगंगानगर.आपदा प्रबंधन एवं सहायता, प्रशासनिक सुधार और समन्वय, सांख्यिकी विभाग एवं नीति निर्धारण प्रकोष्ठ एवं जिला प्रभारी मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने आज श्रीगंगानगर में कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक शानदार बजट पेश किया है. उन्होंने कहा कि इस शानदार बजट की सभी घोषणाएं पूरी होंगी और हमारी सरकार फिर आएगी.
Shriganganagar Gehlot Saugat: विकास कार्यों की दम पर फिर बनेगी सरकार, बोले गोविंद राम-सीएम ने शानदार बजट पेश किया - बोले गोविंद राम सीएम ने शानदार बजट पेश किया
प्रभारी मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने अपने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की भूरि-भूरि प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि सीएम ने श्रीगंगानगर को दिल खोलकर सौगात दीं हैं.
श्रीगंगानगर को सीएम गहलोत ने दी बड़ी सौगातः प्रभारी मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने आज शनिवार को कलक्ट्रेट सभा हॉल में बजट को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि गंगानगर जिले को बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ी मात्रा में सौगातें दी हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, खेल, कृषि सहित हर क्षेत्र में सीएम अशोक गहलोत ने श्रीगंगानगर को दिल खोलकर अनुदान जारी किया है. उन्होंने कहा कि पिछले चार सालों के बजट में जितनी भी घोषणाएं कि गयी वे सभी पूरी हो चुकी हैं.जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि इस साल चुनाव है और समय कम बचा है. इस बजट कि घोषणाओं पर कार्य शुरू हो चुका है, और ये सभी घोषणाएं भी समय रहते पूरी होंगी. मंत्री मेघवाल ने कहा कि चार साल बीत जाने के बाद किसी तरह का गुस्सा लोगों में नहीं है. विकास कार्यो के बलबूते कांग्रेस की सरकार राजस्थान में रिपीट होगी.
भाजपा पर साधा निशानाःमंत्री गोविंद मेघवाल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कि गलत नीतियों के कारण आज आमजन का जीवन महंगाई से त्रस्त हो चुका है. उन्होंने कहा की चार सौ वाला गैस सिलेंडर ग्यारह सौ को पार गया लेकिन सीएम अशोक गहलोत अप्रैल से पांच सौ में सिलेंडर देने जा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह ने सरकारी एजेंसियों का जमकर दुरपयोग किया है. देश अब भाजपा कि असलियत जान चुका है और आने वाले समय में जनता इनको भरपूर जवाब देगी.