सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर).देश में सोमवार को क्टेल के परिणाम घोषित किए गए. जिसमें सूरतगढ़ कस्बे शांतनु बिश्नोई ने क्लेट परीक्षा 2020 में देशभर में 10वीं और प्रदेश में पहली रैंक हासिल कर शहर और जिले का नाम रोशन किया है. सोमवार शाम को घोषित हुए परिणाम में शांतनु ने 150 में से 104 नंबर लाकर यह मुकाम हासिल किया है.परीक्षा परिणाम आने की सूचना मिलने पर परिजनों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. परिजनों के पास दूर-दराज में रह रहे रिश्तेदारों ने फोन कर मोबाइल पर बधाई दी.
बता दें किशांतनु ने 12वीं कक्षा में 94 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. इसके बाद उसने क्लेट की तैयारी जयपुर में करीब 4 माह कोचिंग की, तभी कोरोना महामारी के चलते उसने अपने शिक्षक पिता प्रेमकुमार बिश्नोई और शिक्षिका माता निर्मला बिश्नोई के सानिध्य में क्लेट परीक्षा की तैयारी अपने घर में की. इसी का परिणाम रहा कि अपने दूसरे प्रयास में उसने देश में उच्च रैक प्राप्त करने के साथ प्रदेश में अव्वल रहा. इससे पहले उसने 2019 में पहले प्रयास में 3 हजार रैंक प्राप्त की थी. क्लेट की परीक्षा 28 सितंबर को हुई थी. अब 9 से 15 अक्टूबर तक काउंसलिंग और प्रवेश प्रकिया होगी.