राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road Accident in Sri Ganganagar : नेशनल हाईवे पर बस और ट्रक में भिंड़ंत, 11 घायल, 2 गंभीर - Rajasthan Hindi News

श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में हाईवे पर निजी बस और ट्रक की भिंड़त में 11 लोग घायल हो गए. इनमें 3 महिलाएं भी शामिल हैं. 2 गंभीर घायलों को श्रीगंगानगर रेफर किया गया है.

Bus and Truck Collision in Sri Ganganagar
Bus and Truck Collision in Sri Ganganagar

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 27, 2023, 1:53 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले के सूरतगढ़ में नेशनल हाईवे-62 पर शुक्रवार को एक निजी बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई, जिसमें 11 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को सूरतगढ़ के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां उनका प्रथमिक उपचार किया गया. इन घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर श्रीगंगानगर रेफर किया गया है.

3 महिलाएं सहित 11 घायल :सूरतगढ़ सिटी थाना प्रभारी चंद्रभान धुआं ने बताया कि एक निजी बस बीकानेर की ओर जा रही थी और बीकानेर से एक ट्रक सूरतगढ़ की ओर आ रहा था. पिपेरन रेलवे स्टेशन के पास ओवरटेक करते समय दोनों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. ट्रक पलटी खा गया और बस भी सड़क के किनारे पड़ी मिट्टी में धंस गई. इस दौरान आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बस के शीशे तोड़कर सवारियों को बाहर निकाला. इस हादसे में 11 लोग घायल हो गए, जिनमें 3 महिलाए भी शामिल हैं. घायलों को तुरंत निजी वाहनों से सूरतगढ़ के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया और उनका प्राथमिक उपचार किया गया. घायलों में से दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें श्रीगंगानगर के लिए रेफर कर दिया है.

पढ़ें. Road Accident in Bikaner : स्विफ्ट कार और बाइक की टक्कर, एक की मौत, दो घायल

कांग्रेस प्रत्याशी डूंगरराम गेदर ने घायलों से की मुलाकात : घटना की सूचना मिलने पर सूरतगढ़ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी डूंगरराम गेदर भी ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने अस्पताल स्टाफ को बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिए. घटना की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में लोग भी अस्पताल पहुंच गए. पुलिस घायलों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details