श्रीगंगानगर. जिले में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में 65 भेड़-बकरियों की मौत का मामला सामने आया है. इतनी बड़ी संख्या में भेड़ बकरियों की मौत की वजह पता नहीं चल पायी है. दस भेड़-बकरियों के शवों पर चोट के निशान भी मिले हैं. घटना की सूचना मिलने पर गाँव के सरपंच मौके पर पहुंचे और हालत का जायजा लिया.
मामला श्रीगंगानगर जिले के घड़साना मंडी के गांव 2 आरकेएम (कुंडल) का है जहाँ बीती रात आए तूफान के बाद ये घटना सामने आयी है. जिसमें 60 भेड़ और 5 बकरियों की मौत हो गई. पशुपालक शौकत अली की सूचना पर आज गांव के सरपंच महावीर बिरट मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. इस दौरान बड़ी संख्या में गाँव के अन्य लोग भी पहुंचे. पशुपालक शौकत अली के अनुसार दस भेड़ बकरियों के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है कि बीती रात आए तूफान के दौरान आसमानी बिजली गिरने से इनकी मौत हो गयी. पशुपालक ने बताया कि अलसुबह जब वह उठा तो पशुओं के बाड़े में भेड़ बकरियों के मरने का पता चला. पशुपालक ने बताया कि उसके बाड़े में बंधे हुए सभी भेड़ बकरियां काल का ग्रास बन गए.