राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जिला बनाने की मांग को लेकर वीरूगिरि, सात छात्र नेता टंकी पर वहीँ तीन का आमरण अनशन

राजस्थान सरकार ने 19 नए जिले की घोषणा कर सालों से चली आ रही डिमांड को पूरा किया तो वहीं उसके बाद से जिन क्षेत्र को जिला नहीं बनाया गया वहां के लोग नए नए तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सूरतगढ़ में छात्र बीते शनिवार से पानी की टंकी के उपर धरना दे रहे हैं. उनकी मांग है कि जब तक सूरतगढ़ को जिला घोषित नहीं किया जाएगा तब तक वे वहीं रहेंगे.

जिला बनाने की मांग को लेकर वीरूगिरि के सात छात्र
जिला बनाने की मांग को लेकर वीरूगिरि के सात छात्र

By

Published : Apr 2, 2023, 1:53 PM IST

श्रीगंगानगर.सूरतगढ़ को अलग जिला बनाने की मांग को लेकर आंदोलन अब तेज होता जा रहा है. जिला बनाने की मांग को लेकर सात छात्र नेता कल शाम से पानी की टंकी पर चढ़े हुए हैं वहीं तीन लोग आमरण अनशन पर बैठे हैं. इनके साथ-साथ स्थानीय लोगों भी धरना दे रहे हैं.

श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग अब जोर पकड़ती दिख रही है. कल यानी शनिवार शाम से सूरतगढ़ में 7 छात्र नेता पानी की टंकी पर चढ़े हुए हैं. रात भर हल्की बारिश के बाद भी ये सभी छात्र टंकी पर जमे रहे. इनके साथ-साथ स्थानीय लोग भी हाईवे पर धरना लगाकर सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग कर रहे हैं. बता दें कि इसी मांग को लेकर शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा छाबड़ा आमरण अनशन कर रही है जिनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पूजा छाबड़ा के आमरण अनशन का आज तेहरवां दिन है. वही सूरतगढ़ के दो अन्य युवक भी आमरण अनशन कर रहे हैं. इनमें से एक युवक उमेश मुद्गल को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है वहीं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बलराम वर्मा भी अनशन कर रहे हैं.

पढ़ें सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर 7 छात्र नेता चढ़े पानी की टंकी पर

टंकी पर चढ़े छात्र नेताओं का कहना है कि पिछले कई दिनों से गाँधीवादी तरीके से आंदोलन किया जा रहा था, लेकिन सरकार ने कोई सुनवाई नहीं की ऐसे में उन्हें मजबूर होकर इस तरह का कदम उठाना पड़ा है. उन्होंने कहा कि पूजा छाबड़ा, उमेश मुद्गल और बलराम वर्मा आमरण अनशन कर रहे हैं और इनकी तबीयत बिगड़ रही है, लेकिन सरकार पर कोई असर नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि सूरतगढ़ को जिला बनाने की घोषणा के बाद ही वे टंकी से नीचे उतरेंगे. फिलहाल मौके पर प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं और लगातार टंकी पर चढ़े लोगों को समझा बुझाकर उतारने की कोशिश में लगे हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details