श्रीगंगानगर.सूरतगढ़ को अलग जिला बनाने की मांग को लेकर आंदोलन अब तेज होता जा रहा है. जिला बनाने की मांग को लेकर सात छात्र नेता कल शाम से पानी की टंकी पर चढ़े हुए हैं वहीं तीन लोग आमरण अनशन पर बैठे हैं. इनके साथ-साथ स्थानीय लोगों भी धरना दे रहे हैं.
श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग अब जोर पकड़ती दिख रही है. कल यानी शनिवार शाम से सूरतगढ़ में 7 छात्र नेता पानी की टंकी पर चढ़े हुए हैं. रात भर हल्की बारिश के बाद भी ये सभी छात्र टंकी पर जमे रहे. इनके साथ-साथ स्थानीय लोग भी हाईवे पर धरना लगाकर सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग कर रहे हैं. बता दें कि इसी मांग को लेकर शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा छाबड़ा आमरण अनशन कर रही है जिनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पूजा छाबड़ा के आमरण अनशन का आज तेहरवां दिन है. वही सूरतगढ़ के दो अन्य युवक भी आमरण अनशन कर रहे हैं. इनमें से एक युवक उमेश मुद्गल को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है वहीं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बलराम वर्मा भी अनशन कर रहे हैं.