राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सादुलशहर : लालगढ़ जाटान ग्राम पंचायत के वार्ड 4 में गड़बड़ी के बाद चुनाव प्रक्रिया रद्द - सादुलशहर न्यूज

सादुलशहर में मतदान प्रक्रिया जारी है. मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. वहीं लालगढ़ जाटान ग्राम पंचायत के वार्ड 4 में गड़बड़ी के कारण चुनाव प्रक्रिया रद्द कर दी गई है.

सादुलशहर न्यूज, राजस्थान पंचायत चुनाव, Sadulshahar news, Rajasthan panchyat election
सादुलशहर में दूसरे चरण का मतदान जारी

By

Published : Jan 22, 2020, 3:15 PM IST

सादुलशहर (श्रीगंगानगर).जिले की सादुलशहर पंचायत समिति में दूसरे चरण के पंचायत चुनाव हो रहे हैं. सादुलशहर के 28 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 132 और वार्ड पंच के लिए 178 वार्डों के 400 प्रत्याशी मैदान में हैं. प्रत्याशियों के समर्थकों ने अभी से हार-जीत के कयास लगाने शुरू कर दिए हैं. वहीं दूसरी ओर युवाओं से लेकर बुजुर्गों में मतदान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है.

सादुलशहर में दूसरे चरण का मतदान जारी

सादुलशहर पंचायत समिति के1 लाख 985 मतदाता बुधवार को मतदान करेंगे. वहीं मौसम खुलने के बाद मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. महिलाएं भी अपने मत का प्रयोग करने के लिए उत्साहित हैं. सबसे बड़े गांव लालगढ़ जाटान में सरपंच पद के लिए 6 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिनका भाग्य गांव के 10 हजार मतदाता तय करेंगे. देर शाम तक इनकी किस्मत का पिटारा खुलेगा.

यह भी पढ़ें. श्रीगंगानगरः संवेदनशील मतदान केंद्रों का जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिया जायजा

लालगढ़ जाटान ग्राम पंचायत के वार्ड 4 में मतदान बाद में

लालगढ़ जाटान ग्राम पंचायत में पोलिंग के दौरान विवाद देखने को मिला. दरअसल वार्ड नंबर 4 से वार्ड पंच की प्रत्याशी अनिता देवी का नाम बैलेट पेपर शीट पर नहीं था. मतदाताओं ने चुनाव अधिकारी को शिकायत की और मतदान रूकवा दिया. इस मामले के बाद जिला कलेक्टर ने राज्य निर्वाचन आयोग का मार्गदर्शन मांगा और वार्ड नम्बर 4 की पोलिंग प्रक्रिया रोक दी गई. यहां का मतदान बाद में करवाया जाएगा.
l

ABOUT THE AUTHOR

...view details