राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में फर्म ने 8 करोड़ का कर्जा नहीं चुकाया तो बैंक ने की कुर्की - राजस्थान न्यूज

SBI ने ब्याज और किश्तों की अदायगी समय पर नहीं करने के मामले में एक फर्म पर कार्रवाई की. जिसमें वसूली के लिए मकान और दुकानों को कब्जे में लिया गया है.

SBI seized property, sriganganagar news,श्रीगंगानगर न्यूज, राजस्थान न्यूज
एसबीआई ने की संपत्ति जब्त

By

Published : Feb 14, 2020, 2:28 PM IST

श्रीगंगानगर.एसबीआई की जयपुर, सार्ब शाखा ने करीब 8 करोड़ रुपए की लेनदारी के लिए दो मकानों को कब्जे में लेकर कार्रवाई की है. साथ ही मैसर्स दुर्गा ज्वेलर्स के फर्म से जुड़े 42 दुकानों को अपने कब्जे में लिया है. जयपुर से आए उच्चाधिकारियों के दल ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.

एसबीआई ने की संपत्ति जब्त

शहर के जवाहर नगर मार्केट स्थित एक ज्वेलरी शोरूम दुर्गा ज्वेलर्स और दुर्गा विहार गली नंबर 3 में स्थित दो मकानों को कब्जे में लेकर बैंक ने कारवाई की है. बैंक अधिकारियों ने बताया कि दुर्गा ज्वेलर्स ने एसबीआई से 2016 में करीब 6 करोड़ रुपए का ऋण लिया था. ऋणी ने समय पर ब्याज और किश्तों की अदायगी नहीं की. जिसके बाद खाता एनपीए हो गया. बैंक अधिकारियों ने जवाहर नगर मार्केट में दुर्गा ज्वेलर्स से संबंधित करीब 42 दुकानों को अपने कब्जे में लिया है.

यह भी पढ़ें.पुलवामा हमले की पहली बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा है कृतज्ञ राष्ट्र

वहीं फर्म से जुड़े तीन रिहायशी मकानों को भी बैंक अधिकारियों ने कुर्क कर उन्हें सील किया है. दुर्गा ज्वेलर्स फर्म ने 2016 में एसबीआई से ऋण लिया था. जिसके बाद किस्ते नहीं चुकाने से खाता एनपीए हो गया. एसबीआई जयपुर शार्ब शाखा के उप महाप्रबंधक देवी शंकर ने बताया कि फर्म से संबंधित कुल 9 प्रॉपर्टी को सीज किया गया है. फर्म का खाता एनपीए होने के बाद अब तक यह देनदारी करीब 8 करोड़ रुपए की हो गई है.

जिसकी वसूली के लिए बैंक ने फर्म के तीन मकानों को कब्जे में लिया. इस दौरान सहायक महाप्रबंधक सुनील चावला, प्राधिकृत अधिकारी देवीशंकर, सहायक प्रबंधक वीरेंद्र सिंह, पुनीत शर्मा, रवि सोनी, मनोज गोयल कार्रवाई के समय उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details