राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मणिपुर मामले में कांग्रेस कर रही आग में घी डालने का कामः सतीश पूनिया - उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया

उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने मणिपुर मामले को लेकर कांग्रेस को घेरा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मामले में आग में घी डालने का काम कर रही है.

Satish Poonia targets Congress over Manipur violence
मणिपुर मामले में कांग्रेस कर रही आग में घी डालने का कामः सतीश पूनिया

By

Published : Aug 9, 2023, 8:23 PM IST

सतीश पूनिया ने मणिपुर मामले को लेकर कांग्रेस को घेरा...

श्रीगंगानगर. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया बुधवार को श्रीगंगानगर के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया. मीडिया से बातचीत में पूनिया ने कहा कि मणिपुर मामले में कांग्रेस आग में घी डालने का काम कर रही है.

सतीश पूनिया का सादुलशहर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ता की ओर से जोरदार स्वागत किया गया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अपने स्वागत से गदगद हैं. पूनिया ने कहा कि कार्यकर्ताओं के जोश से लगता है कि प्रदेश में एक बार भाजपा की सरकार बननी तय है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की असलियत को प्रदेश की जनता जान चुकी है. हाईकमान जिसे भी राजस्थान में मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करेगा, उसे पार्टी के कार्यकर्ता स्वीकार करेंगे. वहीं मानगढ़ के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी इस स्थान को विकसित करने की मंशा जाहिर कर चुके हैं. लेकिन कांग्रेस सिर्फ राजनीति कर रही है.

पढ़ें:मणिपुर की घटना को राजस्थान से जोड़ना देश की महिलाओं का अपमान, भाजपा अपने गिरेबान में झांके : नेटा डिसूजा

मणिपुर के मुद्दे पर बोलते हुए पूनिया ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ इस आग में घी डालने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि कोई भी सरकार नहीं चाहती कि उसके परिवार में किसी भी तरह की अप्रिय घटना हो. पूनिया ने राहुल गांधी और अशोक गहलोत को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस को अपनी गिरेबान में झांकना चाहिए क्योंकि राजस्थान जितने अपराध पूरे देश में कहीं नहीं है. इसे पहले सतीश पूनिया का सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ता द्वारा स्वागत किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details