राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सरपंच पर युवती के अपहरण का आरोप, मामला दर्ज - sriganganagar news

श्रीगंगानगर के भातीवाला ग्राम पंचायत के सरपंच सुनील पर 19 साल की युवती के अपहरण का आरोप लगा है. समेजा कोठी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

sarpanch accused of kidnapping,  Bhatiwala Gram Panchayat
सरपंच पर युवती के अपहरण का आरोप

By

Published : May 25, 2021, 10:55 PM IST

श्रीगंगानगर. रायसिंह नगर की समेजा कोठी पुलिस थाने में भातीवाला ग्राम पंचायत के सरपंच सुनील के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज हुआ है. युवती के पिता ने सरपंच के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. आरोप है कि सरपंच सुनील 19 वर्षीय युवती को बाइक पर बैठाकर सोमवार शाम को भगा कर ले गया.

पढ़ें: धौलपुर में बुजुर्ग ने की 10 साल की बच्ची से अश्लील हरकत

मामला दर्ज कराने के लिए काफी संख्या में ग्रामीण पुलिस थाने पहुंचे. विधायक बलबीर सिंह लूथरा के मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने आरोपी सरपंच के विरूद्ध मामला दर्ज किया. शुरुआती तौर पर मामला प्रेम-प्रसंग का नजर आ रहा है. समेजा कोठी थाना प्रभारी चंद्रजीत भाटी ने बताया कि युवती के पिता की रिपोर्ट पर अपरहण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. लापता युवती की तलाश जारी है.

धौलपुर में सुसाइड

धौलपुर में 18 वर्षीय युवक का शव शीशम के पेड़ पर उसी की शर्ट से फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है. प्रारंभिक अनुसंधान में मामला गृह क्लेश के कारण आत्महत्या का लग रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details