सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). इंदिरा सर्किल से डिग्री कॉलेज तक जर्जर हो चुके नेशनल हाईवे के निर्माण की मांग को लेकर विगत दिनों पूर्व विधायक के नेतृत्व में संघर्ष समिति ने हर्ष स्कूल के पास हाईवे को जाम किया था. इस दौरान मौके पर पहुंचे हाईवे निर्माण कंपनी के अधिकारियों से हुई वार्ता में इस सड़क को जल्द बनाने का संघर्ष समिति को आश्वासन दिया था.
पढ़ें:मुख्यमंत्री गहलोत ने 1,332 करोड़ की 68 परियोजनाओं का किया शिलान्यास और लोकार्पण
इस मामले को लेकर सोमवार को एसडीएम मनोज कुमार मीणा की अध्यक्षता में सूरतगढ़ के उपखंड कार्यालय में संघर्ष समिति और हाईवे अधिकारियों सहित निर्माण कंपनी एमबीएल के अधिकारियों के साथ वार्ता आयोजित की गई. पूर्व विधायक राजेंद्र भादू के नेतृत्व में संघर्ष समिति ने 7 सालों से लटके बीकानेर-श्रीगंगानगर नेशनल हाईवे को पूरा करने की मांग रखी. विधायक ने हाईवे अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब सड़क ही पूरी तैयार नहीं है तो टोल किस बात का लिया जा रहा है. इसे बंद किया जाए.
बैठक में तय किया गया कि सर्किल से लेकर खेजड़ी मंदिर चौराहे तक बनने वाले ओवरब्रिज से पूर्व निर्माण कंपनी पहले सर्विस रोड को आमजन के लिए तैयार करवाए. इसके बाद में ROB का काम शुरू करे ताकि किसी को परेशानी ना हो. इस पर हाईवे अधिकारियों ने सहमति जताते हुए 1 माह का समय मांगा है. निर्माण कंपनी की ओर से वादा किया गया कि 30 अक्टूबर तक एक माह में इस सड़क का कार्य पूरा कर तत्पश्चात ROB का कार्य शुरू किया जाएगा. इस पर भी संघर्ष समिति ने हाईवे अधिकारियों को 15 नवंबर तक का समय देते हुए दो टूक शब्दों में चेतावनी दी कि यदि डेढ़ माह में भी कार्य पूरा नहीं होता है तो 16 नवंबर से आंदोलन किया जाएगा.