सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). इंदिरा सर्किल से डिग्री कॉलेज तक जर्जर हो चुके नेशनल हाईवे के पुनर्निर्माण, टूटी सड़क का टोल बंद करने और व्हीकल अंडर पास सहित अन्य मांगों को लेकर संघर्ष समिति ने मंगलवार को जाम लगा दिया. जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर उन्हें हटा दिया.
इस दौरान संघर्ष समिति नेताओं के साथ पुलिस अधिकारियों की नोकझोंक भी हुई. अधिकारियों ने संघर्ष समिति को हाईवे के अधिकारियों से वार्ता करवाने की समझाइश भी की. नेशनल हाईवे संख्या 62 पर जाम होता देख अधिकारियों ने कड़ा रुख अपनाते हुए उन्हें सड़क से हटा कर जाम खुलवाया. फिलहाल संघर्ष समिति के लोग हाईवे किनारे सभा कर रहे हैं, जबकि एहतियात के तौर पर डीएसपी सीआई के नेतृत्व में सिटी पुलिस का जाप्ता मौके पर तैनात है.